ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के पूर्व नेता माधवराव सिंधिया के बेटे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं. आइये इस लेख में ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीवनी, राजनीतिक करियर के बारे में जानते हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में तथ्यात्मक जानकारी (Information about Jyotiraditya Scindia)
जन्मतिथि: 1 जनवरी 1971 (उम्र 49)
जन्म स्थान: मुंबई , महाराष्ट्र, भारत
राजनीतिक दल: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (2001-2020)
वर्तमान राजनीतिक दल: भारतीय जनता पार्टी (2020)
धर्म:हिन्दू
ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी: प्रियदर्शनी राजे सिंधिया (1994 में गुजरात के बड़ौदा, गायकवाड़ राजघराने से)
बच्चे: 2 (महानआर्यमन सिंधिया और अनन्या राजे सिंधिया)
पिता: माधवराव सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता :माधवी राजे साहिब सिंधिया
बहन:चित्रांगंदा राजे सिंधिया
निवास: जय विलास पैलेस, ग्वालियर, मध्य प्रदेश,
ज्योतिरादित्य सिंधिया की पढाई (Jyotiraditya Scindia Education): (अर्थशास्त्र में B.A.) और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (M.B.A.)
ज्योतिरादित्य सिंधिया की संपत्ति (Jyotiraditya Scindia assets): 374 करोड़ (साल 2019 में सबमिट किए हलफनामे के मुताबिक)
ज्योतिरादित्य सिंधिया का शुरूआती जीवन और पढाई; (Education of Jyotiraditya Scindia)
ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्म 1 जनवरी 1971 को बॉम्बे में हुआ था. ज्योतिरादित्य की पढाई कैंपियन स्कूल और दून स्कूल, देहरादून में संपन्न हुई थी. इसके बाद उन्होंने कैंपियन स्कूल और दून स्कूल, देहरादून में अध्ययन किया. वर्ष 1993 में हार्वर्ड कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की, और इसके बाद 2001 में उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से M.B.A.की डिग्री ली थी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया एक राजघराने में पैदा हुए थे उनके दादा जीजाजी राव सिंधिया थे जो कि ग्वालियर रियासत के अंतिम महाराजा थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता जी माधवी राजे सिंधिया (किरण राज्य लक्ष्मी देवी) नेपाल राजवंश से सम्बन्ध रखतीं थीं.
(Jyotiraditya Scindia family)
ज्योतिरादित्य सिंधिया का राजनीतिक करियर (Political career of Jyotiraditya Scindia)
30 सितंबर 2001 को, उत्तर प्रदेश में एक हवाई जहाज दुर्घटना में उनके पिता, सांसद माधवराव सिंधिया की मृत्यु के कारण गुना निर्वाचन क्षेत्र खाली हो गया था. इसके बाद उन्होंने औपचारिक रूप से कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की और गुना से 2002 में लोकसभा संसद चुने गये उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, भारतीय जनता पार्टी के देश राज सिंह यादव को लगभग 450,000 मतों के अंतर से हराया था. इसके बाद वे 2004 में 14 वीं लोक सभा के लिए चुने गये थे.
2002: वित्त मामलों की समिति और विदेश मामलों की समिति के सदस्य बने
2008: संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री बने
2009: 15वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित हुए
2009: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री बने
2012: केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री बने
लोकसभा सांसद: 2002 से 2019 तक कुल 4 बार संसद सदस्य रहे.
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी के कृष्ण पाल सिंह यादव से गुना क्षेत्र से चुनाव हार गये थे. इसके बाद से उनके और कांग्रेस पार्टी के बीच रिश्ते खटास भरे हो गये थे. अंततः 9 मार्च 2020 को उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है. आज 11 मार्च 2020 को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. उनकी यह राजनीतिक पारी किस तरह की होगी इसके लिए हमें आगे इंतजार करना होगा?
Content Source:https://www.elections.in/political-leaders/jyotiraditya-madhavrao-scindia.html
प्रियंका गांधी की जीवनी: जन्मदिन, परिवार, शिक्षा और राजनीतिक जीवन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation