उत्तर प्रदेश भारत में क्षेत्रफल के हिसाब से चौथा सबसे बड़ा राज्य है। इसके कुल क्षेत्रफल की बात करें, तो यह 240,928 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जो कि पूरे भारत का 7.33 फीसदी हिस्सा है। वहीं, जनसंख्या के मामले में भी प्रदेश का पहला स्थान है। साल 2011 में यहां की जनसंख्या 19 करोड़ 98 लाख 12 हजार 341 दर्ज की गई थी।
इसके साथ ही यह सबसे अधिक जिले वाला राज्य भी है। यहां के प्रत्येक जिले की अपनी पहचान है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला बुद्ध नगरी के रूप में जाना जाता है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
पढ़ेंः कौन था तीसमार खां और क्यों मशहूर है यह कहावत, जानें
उत्तर प्रदेश में कुल जिले और मंडल
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि उत्तर प्रदेश में कुल जिले और मंडल कितने हैं, तो आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले और 18 मंडल हैं। इसके साथ ही यहां पर चार संभाग हैं, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वांचल, मध्य उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड शामिल है। प्रदेश का सबसे पूर्वी जिला बलिया, सबसे उत्तरी जिला सहारनपुर, सबसे पश्चिमी जिला शामली और सबसे दक्षिणी जिला सोनभद्र है।
कौन-सा जिला है बुद्ध नगरी
अब सवाल है कि इन 75 जिलों में से कौन-सा जिला बुद्ध नगरी के रूप में भी जाना जाता है, तो आपको बता दें कि यदि आप गौतम बुद्ध नगर सोच रहे हैं, तो आप गलत हैं, क्योंकि प्रदेश का सिद्धार्थ नगर जिला बुद्ध नगरी के रूप में जाना जाता है।
क्यों जाना जाता है बुद्ध नगरी
अब हम यह भी जान लेते हैं कि आखिर यह जिला बुद्ध नगरी के रूप में क्यों जाना जाता है, तो आपको बता दें कि इस जिले को इतिहास भगवान बुद्ध से जुड़ा हुआ है। जिले का नाम बुद्ध के बाल्याकाल के नाम सिद्धार्थ पर रखा गया है। यहां बुद्ध का राजमहल भी है। भगवान बुद्ध से जुड़ा होने के कारण इसे बुद्ध नगरी के रूप में भी जाना जाता है।
पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के किस जिले को कहा जाता है कालीन सिटी, जानें
पढ़ेंः कौन था असली तुर्रम खां और क्यों कही जाती है यह कहावत, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation