One Liner Current Affairs In Hindi 26 March 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है. ये सभी अपडेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी के लिए मददगार साबित होंगे. आज के हाईलाइट्स में पीएम-वाणी, एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025, बालपन की कविता" पहल से जुड़े टॉपिक शामिल है.
1. हाल ही में चर्चा में रही, पीएम-वाणी (PM-WANI) योजना किससे संबंधित है- सार्वजनिक वाई-फाई सेवा विस्तार
2. हाल ही में किस मंत्रालय ने डिजिटल फसल सर्वेक्षण (DCS) प्रणाली शुरू की है- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
3. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ ग्रीन और डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर के लिए LOI पर हस्ताक्षर किए हैं- सिंगापुर
4. हाल ही में किस मंत्रालय ने "बालपन की कविता" नामक पहल शुरू की है- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
यह भी देखें: Daily Current Affairs Quiz: देखें आज 26 मार्च 2025 का करेंट अफेयर्स क्विज और उनके सही जवाब
5. वरिष्ठ नागरिक आयोग की स्थापना करने वाला भारत का पहला राज्य कौन बना है- केरल
6. किस भारतीय ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2025 में कांस्य पदक जीता- सुनील कुमार
7. हाल ही में किसने नौयान ट्रेडिंग्स का अधिग्रहण किया- रिलायंस इंडस्ट्री
यह भी देखें: मोदी सरकार का सांसदों और पूर्व सांसदों को तोफहा, कितनी बढ़ी सैलरी और पेंशन? देखें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation