Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे उत्तर भारत के सबसे बहुप्रतीक्षित एक्सप्रेसवे में से एक है। इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से साढ़े छह घंटे का सफर सिर्फ ढाई घंटे में पूरा हो सकेगा। कुल 210 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को छह से लेकर 12 लेन में बनाया गया है।
इससे छोटे से लेकर बड़े वाहन एक्स्प्रेसवे पर फर्राटा भर सकेंगे। खास बात यह है कि इस पर वाहनों के दौड़ने का इंतजार अब खत्म हो गया है। क्योंकि, जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसके पहले चरण का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद इसके अन्य तीन चरणों का भी उद्घाटन होगा।
चार चरणों में बना है एक्सप्रेसवे
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे कुल चार चरणों में बना है।
पहला चरण- दिल्ली के अक्षरधाम से लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक कुल 32 किलोमीटर तक।
दूसरा चरण- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से लेकर सहारनपुर बाईपास तक कुल 118 किलोमीटर।
तीसरा चरण-सहारनपुर बाईपास से लेकर गणेशपुर तक कुल 40 किलोमीटर।
चौथा चरण- गणेशपुर से लेकर देहरादून तक कुल 20 किलोमीटर। यह वन्यजीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
कब से खुलेगा एक्सप्रेसवे
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन जल्द ही होने वाला है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 दिसंबर को पहले चरण का उद्घाटन किया जा सकता है। यदि यह 17 दिसंबर को नहीं होता है, तो 20 दिसंबर के बाद पहले चरण का उद्घाटन होगा।
जनवरी में पूरा होगा सफर
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से जनवरी 2025 में खोले जाने की संभावना है। इसके लिए तेजी से दिन-रात काम किया जा रहा है।
कितने रुपये में बनकर तैयार हुआ है एक्सप्रेसवे
दिल्ली से देहरादून तक के सफर को 2.5 घंटे में पूरा कराने वाले इस एक्सप्रेसवे का कुल बजट 13 हजार करोड़ रुपये है। यह मुख्य रूप से दिल्ली, शामली, बागपत और सहारनपुर जैसे शहरों से गुजरते हुए देहरादून तक पहुंचेगा।
एक्सप्रेसवे पर मिलेंगी सुविधाएं
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसव को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि सफर के दौरान लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। एक्सप्रेसवे पर प्रत्येक 25 से 30 किलोमीटर के अंतराल पर स्टॉपेज बनाए गए हैं, जिससे मुसाफिर थोड़ा आराम कर सफर पूरा कर सके। इन जगहों पर आपको विभिन्न सुविधाएं भी मिल जाएंगी।
एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ एलिवेटेड कॉरिडोर
इस एक्सप्रेसवे पर एशिया का सबसे बड़ा एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी बनाया गया है। इसका प्रमुख उद्देश्य मानव व जानवर के बीच होने वाले टकराव को रोकना है। ऐसे में एक्सप्रेसवे का उतना हिस्सा एलिवेटेड किया गया है, जितना यह जंगल से गुजर रहा है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः कहीं आप भी न हो जाएं Digital Arrest का शिकार, इन पांच बातों का रखें ध्यान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation