भारत का एयर डिफेंस सिस्टम इन दिनों चर्चाओं में है। वजह है, S-400 डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करना। यह सिस्टम अपने अचूक निशाने के लिए जाना जाता है, जिसने हवा में ही पाकिस्तानी ड्रोन को निशाना बनाकर खत्म कर दिया।
इसके बाद भारत का एयर डिफेंस सिस्टम चर्चाओं में बना हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में इस लेख में हम जानेंगे कि आखिर भारत और पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम में क्या अंतर है।
भारत के एयर डिफेंस सिस्टम में क्या है शामिल
भारत का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से रूस, इजराइल और स्वदेशी मिसाइल सिस्टम पर आधारित है। भारत के पास S-400 है, जो कि अलग-अलग रेंज के साथ सतह से हवा में मार कर सकती है।
इससे हवा में जेट्स, ड्रोन, बम और मिसाइल्स को ट्रैक कर नष्ट किया जा सकता है। S-400 की अधिकतम रेंज 340 किलोमीटर है। इसके अतिरिक्त भारत के पास Igla-S है। इसे कंधे पर रखकर दागा जा सकता है, जिसकी रेंज 6 किलोमीटर है।
बराक-8- इसे भारत और इजरायल ने मिलकर विकसित किया है, जिसकी रेंज 70 किलोमीटर से अधिक है। यह MR-SAM प्रणाली है, जिसे सेना, वायु सेना और नेवी में शामिल है।
आकाश मिसाइल- भारतीय सेना के पास यह मिसाइल पूरी तरह से स्वदेशी मिसाइल है, जिसकी रेंज 25 किलोमीटर है। इसे कई देशों को भी निर्यात किया जा चुका है।
स्पाइडर- यह त्वरित प्रतिक्रिया वाली मिसाइल प्रणाली है, जिसकी रेंज 15 किलोमीटर है।
इस पर चल रहा है काम
भारत अपने यहां LR-SAM प्रणाली वाली मिसाइल पर भी काम कर रहा है, जिसे प्रोजेक्ट कुशा नाम दिया गया है। इसकी अधिकतम रेंज 350 किलोमीटर होगी, जो कि 2028-29 तक उपलब्ध होगी।
क्या है पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम
पाकिस्तान मुख्य रूप से चीनी मूल से आयात होने वाले डिफेंस सिस्टम पर आधारित है। इसमें भी पाकिस्तान के पास HQ-9 मिसाइल प्रणाली है, जिसकी रेंज 120 किलोमीटर है। इसकी अधिकतम रेंज 300 किलोमीटर तक है। वहीं, पाकिस्तान के पास फ्रांसीसी मूल की Spada एंटी एयरक्राफ्ट प्रणाली है, जिसे एयरफोर्स स्टेशन जैसे स्थानों की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation