नॉमिनल GDP और रियल GDP में क्या अंतर होता है?

Apr 27, 2020, 18:45 IST

सकल घरेलू उत्पाद (GDP) किसी देश की आर्थिक स्थिति में बारे में बताता है. जिस देश की GDP बढती जाती है वह विकास की नयी ऊँचाइयों पर चढ़ता जाता है. जीडीपी की गणना के दो प्रमुख प्रकार हैं. एक है नोमिनल GDP और दूसरा है रियल GDP. आइये इस लेख में इन दोनों के बीच अंतर को जानते हैं.

Difference in Nominal GDP & Real GDP
Difference in Nominal GDP & Real GDP

वर्तमान समय में भारत की विकास दर घटती जा रही है.वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की विकास दर दूसरे क्वार्टर में घटकर 4.5% पर आ गयी है, जबकि पिछले क्वार्टर में यह 5 फीसदी थी. क्या आप जानते हैं कि यह कौन सी जीडीपी विकास दर है नॉमिनल या रियल. यदि नहीं तो आइये इस लेख में जानते हैं.

सकल घरेलू उत्पाद की परिभाषा (Definition of Gross Domestic Product)

सकल घरेलू उत्पाद से मतलब एक वित्त वर्ष में देश की सीमा के अंदर उत्पादित समस्त अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य होता है. इसमें देश की सीमा के अंदर रहकर जो विदेशी लोग उत्पादन करते हैं उसे जीडीपी में जोड़ लिया जाता है और जो भारतीय लोग विदेशों में उत्पादन करते हैं उसे जीडीपी से घटा दिया जाता है.

नॉमिनल GDP का अर्थ (Meaning of Nominal GDP)

जब एक वर्ष में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के मूल्यों की गणना बाजार मूल्यों या कर्रेंट  पर प्राइस की जाती है तो जो GDP की वैल्यू प्राप्त होती है उसे नॉमिनल जीडीपी कहते हैं.

रियल GDP का अर्थ (Meaning of Real GDP)

जब एक वर्ष में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के मूल्यों की गणना आधार वर्ष के मूल्य या स्थिर प्राइस पर की जाती है तो जो GDP की वैल्यू प्राप्त होती है उसे रियल जीडीपी कहते हैं.

यहाँ पर यह बताना जरूरी है कि नॉमिनल GDP में देश की जीडीपी अधिक होती है क्योंकि इसमें इन्फ्लेशन की वैल्यू जुडी होती है. नीचे दी गयी टेबल से यह बात और स्पष्ट हो जाएगी.

REAL-VS-NOMINAL-GDP

क्रय शक्ति समता (Purchasing power parity-PPP) के आधार पर भारत, दुनिया की तीसरी  सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और आकार 11 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है जबकि नॉमिनल जीडीपी  के हिसाब देखा जाये तो भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और इसका आकार 2.9 ट्रिलियन डॉलर के बराबर है.

आइये अब नॉमिनल GDP और रियल GDP के बीच अंतर जानते हैं;

     तुलना का आधार

                      रियल GDP

          नॉमिनल GDP

अर्थ

स्थिर मूल्य पर वस्तुओं और सेवाओं का कुल मूल्य

बाजार मूल्य पर वस्तुओं और सेवाओं का मूल मूल्य

गणना का सूत्र

उत्पादों की संख्या X स्थिर  मूल्य

उत्पादों की संख्या X बाजार मूल्य

जीडीपी डेटा

कुल उत्पाद की वैल्यू कम दिखती है क्योंकि इसमें मुद्रा स्फीति घटा दी जाती है

कुल उत्पाद की वैल्यू ज्यादा  दिखती है क्योंकि इसमें मुद्रा स्फीति नहीं घटायी जाती है.

गणना की सुविधा

गणना आसानी से हो जाती है.

इसकी गणना बहुत कठिन होती है.

विश्वसनीयता

इसके आंकड़े विश्वसनीय माने जाते हैं,क्योंकि वे इकॉनमी की सही हालत दिखाते हैं.

इसके आंकड़े कम विश्वसनीय माने जाते हैं क्योंकि वे इकॉनमी की सही हालत नहीं दिखाते हैं.

भारत की अर्थव्यवस्था का आकार

Rs.1,40,77,586 लाख करोड़ (2018-19)

2.93 ट्रिलियन डॉलर (2019)

भारत की विश्व में स्थिति

...............

इसके हिसाब से भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है

ऊपर दिए गये विश्लेषण से यह बात स्पष्ट है कि नॉमिनल GDP की तुलना में रियल GDP का डेटा ज्यादा विश्वसनीय होता है क्योंकि यह अर्थव्यवस्था की सही तस्वीर दिखाता है. यही कारण है कि अर्थशास्त्रियों और रिसर्चर के बीच रियल जीडीपी को ज्यादा पसंद किया जाता है. 

केन्द्रीय बजट क्या है: परिभाषा एवं उनका वर्गीकरण

भारतीय रिज़र्व बैंक का "Operation Twist" क्या है और क्यों शुरू किया गया है?

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News