उत्तर भारत में जब भी प्रमुख राज्यों की बात होती है, तो इसमें बिहार राज्य का नाम भी आता है, जो कि अपनी सांस्कृतिक विरासत, समृद्ध इतिहास और अनूठी परंपराओं के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि हर साल यहां बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।
इसके साथ ही बिहार में कई प्रमुख नदियों का घर भी है, जिसमें एक नदी गंगा भी है। आपने बिहार के अलग-अलग राज्यों के बारे में पढ़ा और सुना होगा। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि बिहार के किन जिलों में गंगा नदी का प्रवाह होता है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
पढ़ेंः गंगा नदी प्रणाली और इसकी सहायक नदियां, जानें
बिहार में कुल कितने जिले हैं
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि आखिर बिहार में कुल कितने जिले हैं। आपको बता दें कि बिहार में कुल 38 जिले हैं, जो कि 9 प्रमंडल में आते हैं। इनके नाम की बात करें, तो ये पटना, तिरहुत, सारण, दरभंगा, कोसी, पूर्णिया,भागलपुर, मुंगेर और मगध हैं। वहीं, राज्य में कुल 101 डिवीजन और 534 ब्लॉक हैं।
बिहार में गंगा नदी का कुल प्रवाह
गंगा नदी की कुल लंबाई की बात करें, तो यह 2525 किलोमीटर लंबी है, जो कि उत्तराखंड से निकलकर उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश होते हुए बंगाल की खाड़ी में समा जाती है। इस बीच बिहार में यह अपना कुल 445 किलोमीटर लंबा सफर तय करती है।
बिहार के कितने जिलों में बहती है गंगा नदी
अब सवाल है कि बिहार के कितने जिलों में गंगा नदी का प्रवाह होता है, तो आपको बता दें कि राज्य में गंगा नदी का प्रवाह कुल 12 जिलों में होता है।
कौन-कौन से जिलों में होता है नदी का प्रवाह
बिहार के इन जिलों में होता है गंगा नदी का प्रवाहः
-बक्सर
-भोजपुर
-सारण
-पटना
-वैशाली
-समस्तीपुर
-बेगुसराय
-मुंगेर
-खगड़िया
-कटियार
-भागलपुर
-लखीसराय
पढ़ेंः बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है, जानें
पढ़ेंः भारत का सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक राज्य कौन-सा है, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation