राष्ट्रपति को भारत में प्रथम नागरिक माना जाता है | यह देश का सर्वोच्च संवैधानिक पद है. निर्वाचक मंडल भारत के राष्ट्रपति का चुनाव करता है| राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बिना भारत में कोई भी कानून लागू नहीं हो सकता है | राष्ट्रपति का चुनाव संसद और राज्य के विधानमंडल के चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता हैं | निर्वाचक मंडल भारत के राष्ट्रपति का चुनाव करता है और इनके सदस्यों का प्रतिनिधित्व अनुपातिक होता है | उनका वोट सिंगल ट्रांसफीरेबल होता है और उनकी दूसरी पसंद की भी गिनती होती है |
1. संविधान का कौन अनुच्छेद कहता है कि भारत का एक राष्ट्रपति होगा ?
(a) 61
(b) 62
(c) 52
(d) 74
उत्तर c
व्याख्या: संविधान के भाग v के अनुच्छेद 52 से 78 तक संघ की कार्यपालिका का वर्णन है l अनुच्छेद 52 के अनुसार भारत का एक राष्ट्रपति होगा l
2. राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग लेता है ?
(a) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
(b) राज्य विधान सभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्य
(c) सभी केंद्र शासित प्रदेशों के सदस्य
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर a
व्याख्या: राष्ट्रपति के चुनाव में, संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य, राज्य विधान सभा के निर्वाचित सदस्य और केवल दिल्ली और पुडुचेरी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य भाग लेते हैं.
3. राष्ट्रपति बनने के लिए कौन सी योग्यता होनी चाहिए ?
(a) 35 वर्ष की आयु
(b) राज्य सभा का सदस्य चुने जाने योग्य हो
(c) भारतीय नागरिक हो
(d) केवल a और c
उत्तर d
व्याख्या: राष्ट्रपति बनने के लिए, 35 वर्ष की आयु होनी चाहिए,लोक सभा का सदस्य चुने जाने योग्य हो और भारतीय नागरिक हो.
4. निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
(a) राष्ट्रपति के चुनाव में राज्य विधान सभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्य भाग लेते हैं
(b) संघ की कार्यपालिका में राष्ट्रपति, उप–राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, महान्यायवादी शामिल होते हैं
(c) राष्ट्रपति पर ‘संविधान का उल्लंघन’ करने पर महाभियोग चलाया जा सकता है
(d) अनुच्छेद 56 राष्ट्रपति के कार्यकाल के बारे में है
उत्तर a
व्याख्या: राष्ट्रपति के चुनाव में राज्य विधान सभा के केवल निर्वाचित सदस्य भाग लेते हैं, मनोनीत सदस्य भाग नही लेते हैं.
5. निम्न में से कौन सुमेलित नही है?
(a) अनुच्छेद 54: राष्ट्रपति का चुनाव
(b) अनुच्छेद 55: राष्ट्रपति चुनाव का तरीका
(c) अनुच्छेद 60: राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया
(d) अनुच्छेद 123: राष्ट्रपति के अध्याधेश लगाने की शक्ति
उत्तर c
व्याख्या: अनुच्छेद 60 का सम्बन्ध राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से सम्बंधित है.
6. भारत का एक महान्यायवादी होगा किस अनुच्छेद में लिखा है ?
(a) अनुच्छेद 78
(b) अनुच्छेद 76
(c) अनुच्छेद 67
(d) अनुच्छेद 113
उत्तर b
व्याख्या: अनुच्छेद 76 कहता है कि भारत का एक महान्यायवादी होगा.
7. राष्ट्रपति का पद किस तरीके से खाली हो सकता है ?
(a) कार्यकाल समाप्त होने पर
(b) त्याग पत्र देने पर
(c) सिर्फ महाभियोग के शुरू होने पर
(d) केवल a और b
उत्तर d
व्याख्या: राष्ट्रपति का पद निम्न तरीकों से खाली हो जायेगा कार्यकाल समाप्त होने पर, त्याग पत्र देने पर और महाभियोग की प्रक्रिया पूरी होने पर.
8. निम्न में से कौन सा कथन सही नही है ?
(a) राष्ट्रपति भारत के सैन्य बलों का प्रमुख होता है
(b) राष्ट्रपति केन्द्रीय बजट को संसद के समक्ष पेश करता है
(c) अनुदान की कोई भी मांग राष्ट्रपति की सिफारिश के बिना की जा सकती है
(d) राष्ट्रपति वित्त आयोग के अध्यक्ष को चुनता है
उत्तर c
व्याख्या: अनुदान की कोई भी मांग राष्ट्रपति की सिफारिश के बिना नही की जा सकती है.
9. राष्ट्रीय आपात की व्यवस्था किस अनुच्छेद में है ?
(a) अनुच्छेद 356
(b) अनुच्छेद 352
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 365
उत्तर b
व्याख्या: राष्ट्रीय आपात की व्यवस्था अनुच्छेद 352 में है .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation