कैसे बनते हैं मिस यूनिवर्स? जानें चयन प्रक्रिया और पात्रता मानदंड

Dec 15, 2021, 11:03 IST

Miss Universe  2021: 13 दिसंबर 2021 को भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता। ये खिताब पाने वाली वह तीसरी भारतीय हैंं। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि मिस यूनिवर्स कैसे बनें।

कैसे बनते हैं मिस यूनिवर्स? जानें चयन प्रक्रिया और पात्रता मानदंड
कैसे बनते हैं मिस यूनिवर्स? जानें चयन प्रक्रिया और पात्रता मानदंड

Miss Universe  2021: मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में किसी भारतीय ने 21 साल बाद खिताब जीता है। 13 दिसंबर 2021 को भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता। इससे पहले लारा दत्ता ने साल 2000 में और सुष्मिता सेन ने साल 1994 में यह खिताब हासिल किया किया। पूरा देश हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) की ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहा है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि मिस यूनिवर्स कैसे बनें।

मिस यूनिवर्स के बारे में

मिस यूनिवर्स (Miss Universe) सबसे बड़ी और दूसरी सबसे पुरानी अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है, जिसे जून 1952 में कैलिफोर्निया की कंपनी पैसिफिक मिल्स द्वारा शुरू किया गया था। सौंदर्य प्रतियोगिता का संचालन मिस यूनिवर्स संगठन द्वारा किया जाता है और वर्तमान में इसका स्वामित्व WME/IMG के पास है। मिस यूनिवर्स दुनिया में सकारात्मक बदलाव लाती है।

फिनलैंड की आर्मी कुसेला (Armi Kuusela of Finland) पहली मिस यूनिवर्स हैं जबकि सुष्मिता सेन भारत (Sushmita Sen of India) की पहली मिस यूनिवर्स हैं। भारत की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) मिस यूनिवर्स 2021 की विजेता हैं।

मिस यूनिवर्स: योग्यता मानदंड क्या है?

दुनिया की सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए, प्रतियोगियों को नीचे दी गई पात्रता मानदंडों को पूरा करना होता है:

1- मिस यूनिवर्स के प्रतियोगियों की आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

2- उम्मीदवार ने कभी शादी न की हो, न ही गर्भवती हो और न ही किसी बच्चे की मां हो।

3- उम्मीदवारों को तीन चरणों में आंका जाता है- इवनिंग गाउन, स्विमसूट और व्यक्तित्व साक्षात्कार। 

4- मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को अपने-अपने देशों में राष्ट्रीय निदेशक के माध्यम से आवेदन करना होगा।

5- उम्मीदवार राष्ट्रीय प्रतियोगिता का विजेता होना चाहिए।

आगामी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए खुद को कैसे तैयार करें?

1- फिट रहें क्योंकि मिस यूनिवर्स प्रतियोगियों को उनकी फिजिकल अपीयरेंस के आधार पर रेट किया जाता है। 

2- अपनी त्वचा को निखारने के लिए स्किनकेयर उत्पादों जैसे सनस्क्रीन, मुंहासों से लड़ने वाले क्लींजर, मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

3- सौंदर्य प्रतियोगिता से पहले हाथ, पैरों आदि से अनचाहे बालों को हटा लें।

4- मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले पेजेंट कोच चुनें। आप मॉडलिंग कक्षाओं में भी दाखिला ले सकते हैं।

5- दुनिया भर की घटनाओं से अपडेट रहें और उन पर अपनी राय बनाएं और घिसे-पिटे जवाब देने से बचें। 

मिस यूनिवर्स: सही पोशाक कैसे चुनें?

यदि आप मिस यूनिवर्स ब्यूटी इवेंट में भाग लेना चाहती हैं, तो ड्रेस, मेकअप, प्रवेश शुल्क और यात्रा व्यय के लिए बचत करना पहले से ही शुरू करे दें।

1- डिपार्टमेंट स्टोर और विशेष दुकानों से उच्च गुणवत्ता वाले मेकअप उत्पाद ही खरीदें।

2- ऐसा इवनिंग गाउन खरीदें जो न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को उभारे बल्कि आप पर अच्छा भी लगे। इवनिंग गाउन को अच्छे फुटवियर के साथ पेयर करें। ऑनलाइन गाउन खरीदने से बचें।

3- स्विमसूट राउंड में पहनने के लिए सॉलिड कलर चुनें और इसे 4-इंच की हील्स के साथ पेयर करें।

4- प्रारंभिक साक्षात्कार दौर के लिए, एक स्कर्ट सूट चुनें जो आपके सौंदर्य में चार चांद लगा दै। 

मिस यूनिवर्स: ब्यूटी पेजेंट में कैसा व्यवहार करें?

1- मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान अपने सर्वोत्तम व्यवहार का प्रदर्शन करें। 

2- ड्रग्स या धूम्रपान करने से बचें।

3- बैठते और खड़े होते समय झुकें नहीं।

4-  हर समय मुस्कुराते रहें।

5- शांत और संयमित रहें और कार्यक्रम में सभी के साथ विनम्र व्यवहार करें। 

मिस यूनिवर्स: चयन प्रक्रिया क्या है?

1- सौंदर्य प्रतियोगिता की शुरुआत एक प्रारंभिक साक्षात्कार दौर से होती है।

2- प्रारंभिक दौर जीतने वाले प्रतियोगियों को सेमीफाइनल दौर में भाग लेने का मौका मिलता है।

3- सेमीफाइनल राउंड के दौरान प्रतियोगी स्विमसूट और इवनिंग गाउन में वॉक करते हैं।

4- सेमीफाइनल राउंड में प्रदर्शन के आधार पर, शीर्ष 6 प्रतियोगी फाइनल में अपनी जगह बनाते हैं।

5- इसके बाद प्रतियोगी फिनाले में जाते हैं जहां उन्हें अलग-अलग सवालों का सामना करना पड़ता है।

6- इनमें से टॉप 3 कंटेस्टेंट एक कॉमन सवाल का जवाब देते हैं।

7- उच्चतम स्कोर के आधार पर, उम्मीदवार को विजेता के रूप में चुना जाता है जिसे मिस यूनिवर्स कहा जाता है। दूसरे नंबर पर सबसे अधिक अंक हासिल करने वाला प्रतियोगी पहला रनर अप होता है जबकि तीसरा सबसे अधिक अंक पाने वाला प्रतियोगी दूसरा रनर अप होता है।

पढ़ें | जानें काशी विश्वनाथ मंदिर के इतिहास के बारे में

एम्बरग्रीस क्या है, इसे 'तैरता हुआ सोना' या 'समुद्र का खजाना' क्यों कहा जाता है?

Arfa Javaid
Arfa Javaid

Content Writer

Arfa Javaid is an academic content writer with 2+ years of experience in in the writing and editing industry. She is a Blogger, Youtuber and a published writer at YourQuote, Nojoto, UC News, NewsDog, and writers on competitive test preparation topics at jagranjosh.com

... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News