Maha kumbh Start Date: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस बार महाकुंभ लग रहा है। इस बार कुंभ मेला अधिक महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि यह सिर्फ पूर्ण कुंभ नहीं है, बल्कि महाकुंभ मेला है। यह मेला पूरे 144 साल में एक बार होता है, जब 12 बार पूर्ण कुंभ का आयोजन हो जाता है।
महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं। इस कड़ी में मेले में टेंट सिटी को तैयार किया गया है। यदि आप भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ में पहुंच रहे हैं, तो आप टेंट सिटी में अपना कमरा बुक कर सकते हैं। इस लेख में टेंट सिटी में कमरा बुक करने के लिए पूरी जानकारी दी गई है।
IRCTC ने बसाई है टेंट सिटी
IRCTC द्वारा महाकुंभ में टेंट सिटी को तैयार किया गया है। इसका नाम महाकुंभ ग्राम दिया गया है, जो कि मेला क्षेत्र में सेक्टर 25, अरैल रोड, नैनी, प्रयागराज में है। इस सिटी में श्रद्धालुओं के रुकने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है, जिसमें श्रद्धालुओं की छोटी से लेकर बड़ी जरूरत का ध्यान रखा गया है।
Mahakumbh 2025 Room Booking: सुपर डीलक्स और विला कर सकते हैं बुक
IRCTC द्वारा महाकुंभ ग्राम में कुल दो तरह के कमरे हैं। इसमें एक सुपर डीलक्स और दूसरा विला है। यदि दो व्यक्तियों के लिए सुपर डीलक्स बुक किया जाता है, तो इसके लिए 16 हजार 200 रुपये और विला बुक करते हैं, तो इसके लिए 20 हजार रुपये देने होंगे। आपको बता दें कि इसमें 18 फीसदी जीएसटी अलग से लिया जाएगा। हालांकि, रूम में आपको सुबह का नाश्ता, लंच और डीनर मिलेगा।
Mahakumbh 2025 Tent City:अतिरिक्त बेड के लिए देना होगा शुल्क
यदि आप टेंट में अतिरिक्त बेड लेते हैं, तो सुपर डीलक्स में इसके लिए 5 हजार रुपये देने होंगे। वहीं, विला में इसके लिए 7 हजार रुपये देने होंगे। हालांकि, यदि आपके साथ छह साल से कम उम्र का बच्चा है, तो अलग से शुल्क नहीं देना होगा। वहीं, यदि 11 साल से कम उम्र के दो बच्चे हैं, तो दोनों रूम में निःशुल्क रूक सकते हैं।
Mahakumbh 2025 Room Booking Online: कैसे बुक करें टेंट
टेंट सिटी में कमरा बुक करने के लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके अतिरिक्त आप टोल फ्री नंबर 1800110139 पर कॉल कर बुकिंग कर सकते हैं। वहीं, ग्रुप बुकिंग के लिए आप mahakumbh@irctc.com पर भी मेल कर सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे एंबेसडर बाबा की अनोखी कहानी, यहां पढ़ें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation