Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में इस समय महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस बार का मेला बहुत खास है, क्योंकि, यह पूर्ण कुंभ होने के साथ महाकुंभ है, जो कि 144 साल में एक बार होता है।
ऐसे में इस बार का कुंभ मेला बहुत खास है। इस मेले का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक होगा। मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इन दिनों मेले में देश के अलग-अलग हिस्सों से साधु-संतों ने पहुंचना शुरू कर दिया है, जो कि अपनी पेशेवाई से लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।
इस कड़ी में इंदौर से एक ऐसे बाबा पहुंचे हैं, जो कि एंबेसडर बाबा के नाम से जाने जाते हैं। बाबा के टेंट में बाबा से मिलने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है। क्या है बाबा की पूरी कहानी, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
कौन हैं एंबेसडर बाबा
महाकुंभ नगरी में पहुंचे एंबेसडर बाबा महंत राजगिरी हैं। वह इंदौर शहर से यहां पहुंचे हैं और अक्सर कुंभ जैसे बड़े आयोजनों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं।
40 साल पहले दान में मिली थी एंबेसडर
महंत राजगिरी ने यूं तो अपने परिवार व सुख सुविधाओं से संन्यास ले रखा है। हालांकि, उनके पास एक एंबेसडर गाड़ी ही है। यह गाड़ी उन्हें 40 साल पहले दान में मिली थी। ऐसे में बाबा ने इसे ही अपना घर बना लिया है। यह हर समय बाबा के साथ रहती है। इस वजह से लोग भी उन्हें अब एंबेसडर बाबा के नाम से जानते हैं।
गाड़ी को दे रखा है आकर्षक लुक
एंबेसडर बाबा ने अपनी गाड़ी को आकर्षक लुक दे रखा है। उन्होंने अपनी गाड़ी भगवा रंग में रंगवा रखी है। वहीं, गाड़ी के ऊपर एक पंखा भी लगा हुआ है, जो कि वैक्यूम के साथ गाड़ी से जुड़ा हुआ है। वहीं, गाड़ी की छत पर एक मचान भी बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल सोने के लिए किया जाता है। गाड़ी में एसी की भी व्यवस्था की गई है।
टार्जन बाबा के नाम से भी हैं मशहूर
मेले में पहुंचे एंबेसडर बाबा को लोग टार्जन बाबा के नाम से भी जानते हैं। बाबा ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें टार्जन फिल्म की शूटिंग पर ले जाया गया था, जहां से उनका नाम टार्जन बाबा भी पड़ गया।
गाड़ी से है बहुत लगाव
एंबेसडर बाबा ने एक चैनल पर इंटरव्यू में कहा कि वह हमेशा गाड़ी के साथ ही रहते हैं। यदि उनकी गाड़ी कभी खराब भी हो जाए, तो वह गाड़ी को छोड़ यात्रा नहीं करते हैं, बल्कि गाड़ी ठीक करवाकर ही गाड़ी के साथ चलते हैं। बीते 40 सालों से गाड़ी उनका साथ दे रही है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में पहुंचने का यह है सबसे आसान रास्ता, यहां जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation