Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है। यह मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी, 2025 तक चलेगा। महाकुंभ संस्कृति, पंरपरा और अध्यात्मिकता का संगम है।
खास बात यह है कि इस बार यह सिर्फ पूर्ण कुंभ तक सीमित नहीं है, बल्कि महाकुंभ है। आपको बता दें कि महाकुंभ मेले का आयोजन 144 साल में एक बार किया जाता है। ऐसे में मेले में करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस बार मेले का आयोजन बहुत बड़े स्तर पर किया जा रहा है। इस लेख में हम जानेंगे कि आप किस प्रकार सबसे आसान रास्ता चुनते हुए तीर्थ संगम तक पहुंच सकते हैं।
इन रेलवे स्टेशनों पर उतर पहुंच सकते हैं महाकुंभ
यदि आप ट्रेन के माध्यम से महाकुंभ पहुंचना चाहते हैं, तो इसके लिए आप प्रयागराज में मौजूद आठ रेलवे स्टेशनों पर उतर सकते हैं। यहां प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज रामबाग, प्रयाग घाट, नैनी जंक्शन, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, सूबेदारगंज, दारागंज और बमरौली जंक्शन है। यहां उतरकर आप आसानी से ऑटो, सिटी बस और टैक्सी के माध्यम से महाकुंभ तक पहुंच सकते हैं।
नई दिल्ली से आप प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर और दुरंतो एक्सप्रेस से पहुंच सकते हैं। वहीं, मुंबई से महानगरी और कामयानी एक्सप्रेस चलती है। चेन्नई से गंगा कावेरी एक्सप्रेस और कोलकाता से दुरंतो एक्सप्रेस चलती है।
सड़क मार्ग से ऐसे पहुंचें महाकुंभ
यदि आप दिल्ली से प्रयागराज जा रहे हैं, तो आप एनएच-19 के माध्यम से 700 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंच सकते हैं। वहीं, लखनऊ से आपको सिर्फ 200 किलोमीटर का सफर करना है। इसके लिए आप एनएच-30 ले सकते हैं।
वाराणसी से सिर्फ 130 किलोमीटर का सफर एनएच-19 से पूरा कर आप यहां पहुंच सकते हैं। वहीं, कानपुर से 200 और पटना से 350 किलोमीटर से अधिक का सफर कर आप प्रयागराज पहुंच सकते हैं।
फ्लाईट से ऐसे पहुंचें महाकुंभ
यदि आप फ्लाईट से महाकुंभ पहुंच रहे हैं, तो आपको इसके लिए मेला टेंट सिटी से करीब 22 किलोमीटर दूर प्रयागराज बमरौली एयरपोर्ट पर उतरना होगा। यहां उतरकर आप टैक्सी लेकर महाकुंभ तक पहुंच सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय यात्री ऐसे पहुंचें
यदि आप भारत के बाहर से आ रहे हैं या फिर आपका कोई जानकार विदेश से आ रहा है, तो सबसे नजदीकी एयरपोर्ट वाराणसी और लखनऊ के हैं। वाराणसी में आप लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं। वहीं, लखनऊ में आप चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं। यहां उतरकर आपको ट्रेन पकड़नी होगी या फिर टैक्सी करनी पड़ सकती है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः Mahakumbh 2025: कुंभ, अर्द्धकुंभ, पूर्णकुंभ और महाकुंभ में क्या होता है अंतर, यहां जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation