Ayodhya Ram Temple: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के नाम पर श्रद्धालुओं से 4 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठगों ने khadiorganic.com नाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर 22 जनवरी 2024 को हुए आयोजन का सहारा लिया और लाखों श्रद्धालुओं को प्रसाद भेजने के बहाने शिकार बनाया। इस पूरे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश अयोध्या साइबर क्राइम थाना की टीम ने किया है।
फर्जीवाड़े का पर्दाफाश:श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के नाम पर श्रद्धालुओं से 4 करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठगों ने khadiorganic.com नाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर 22 जनवरी 2024 को हुए आयोजन का सहारा लिया और लाखों श्रद्धालुओं को प्रसाद भेजने के बहाने शिकार बनाया। इस पूरे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश अयोध्या साइबर क्राइम थाना की टीम ने किया है। प्रसाद भेजने का झांसा देकर की गई ठगी:अयोध्या साइबर क्राइम थाना प्रभारी मोहम्मद अरशद के अनुसार, 17 जनवरी को सूचना मिली कि एक व्यक्ति राम मंदिर के नाम पर लोगों से ऑनलाइन पैसे वसूल रहा है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने एक फर्जी वेबसाइट के जरिए प्रसाद भेजने का झांसा दिया और भारतीय नागरिकों से ₹51 तथा विदेशी नागरिकों से $11 बतौर "सुविधा शुल्क" वसूला। जबकि वास्तव में प्रसाद भेजने की कोई योजना ही नहीं थी। यह पूरा मामला पूर्वनियोजित साइबर धोखाधड़ी का हिस्सा था। |
यह भी देखें: क्या है अयोध्या के 'राम मंदिर' की मुख्य विशेषताएं पढ़ें यहां?
श्रीराम का प्रसाद प्रदान करने का था दावा:
पूर्व में चलाई गयी खबर में बताया गया है कि जो भक्तगण अयोध्या नहीं पहुंच रहे है उनके लिए भी प्रबंधन ने प्रसाद की व्यवस्था की गयी है. दावा था कि खादी ऑर्गेनिक ने इस काम के लिए एक पहल शुरू की है. ऑर्गेनिक ब्रांड प्रसाद को ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है. साथ ही ऐसा दावा था कि देश भर में लोगों के घर तक प्रसाद की डिलीवरी सुनिश्चित हो सकेगी.
फ्री प्रसाद के साथ प्रमाण पत्र का भी था दावा:
फ्री श्री राम प्रसाद के साथ आपको प्रामाणिकता का एक प्रमाण पत्र भी देने का दावा था जो की गलत साबित हुआ. श्रीराम प्रसाद आपके घर तक सावधानीपूर्वक और सुरक्षित तरीकें से पहुंचेगा. इसके साथ ही आपको एक प्रमाण पत्र भी भेजा जायेगा. साथ ही भगवान राम का यह प्रसाद आपके लिए आशीर्वाद आनंद और शांति के अनुभव का साधन बनेगा.
फ्री में प्रसाद ऑनलाइन देने का था दावा:
राम भक्तो के लिए खादी ऑर्गेनिक ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से, मुफ्त राम जन्म भूमि प्रथम दिवस प्रसाद की पेशकश करने का दावा था. इसके माध्यम से भक्तगण अपने प्रसाद की बुकिंग कर सकते है. इससे आपकों मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन का प्रसाद आसानी से आपके घर पर मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: हमने जो पहले स्टोरी प्रकाशित की थी, उसमें कुछ तथ्यात्मक गलतियाँ थीं। लेकिन बाद में सही तथ्य सामने आने के बाद स्टोरी को सही तथ्यों के साथ अपडेट कर दिया गया है।
यह भी देखें:
टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे कम समय में समाप्त होने वाले 5 मैच कौन से है?
New Hit And Run Law: 'हिट एंड रन' पर बने नए कानून का क्यों हो रहा विरोध, पढ़ें?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation