आईसीसी अवॉर्ड्स 2024 में भारतीय क्रिकेटरों ने जलवा बिखेरते हुए कई अवार्ड्स अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, जिन्हें आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर (सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी) और मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला. वहीं, महिला क्रिकेट में स्मृति मंधाना ने आईसीसी वीमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता, जबकि अर्शदीप सिंह ने आईसीसी मेन्स टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब हासिल किया. इन अवॉर्ड्स ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की मजबूत उपस्थिति को दर्शाया.
यह भी देखें: तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, बना दिया T20I क्रिकेट का यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड, कोई नहीं आस-पास
भारतीय क्रिकेटरों को मिले प्रमुख ICC अवॉर्ड्स:
आईसीसी अवॉर्ड्स 2024 में भारतीय क्रिकेटरों का भी जलवा देखने को मिला है. पुरुषों के साथ महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने भी अपना जलवा दिखया है.
जसप्रीत बुमराह:
सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी (आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर): जसप्रीत बुमराह ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 71 विकेट लिए, बुमराह ने मात्र 14.92 की औसत से इस साल शीर्ष विकेट-टेकर बने रहे.
स्मृति मंधाना:
आईसीसी वीमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर: मंधाना ने 13 पारियों में 747 रन बनाए, जिसमें 4 शानदार शतक शामिल हैं. यह उनका दूसरा आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड है, इससे पहले 2018 में भी उन्होंने यह सम्मान जीता था.
अर्शदीप सिंह:
आईसीसी मेन्स टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर: अर्शदीप ने 18 टी20 मैचों में 36 विकेट लिए, और टी20 वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
भारतीय क्रिकेटर्स को मिले ICC अवॉर्ड्स (2024):
साल | अवॉर्ड कैटेगरी | विजेता |
2024 | सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी | जसप्रीत बुमराह |
2024 | आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर | जसप्रीत बुमराह |
2024 | आईसीसी वीमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर | स्मृति मंधाना |
2024 | आईसीसी मेन्स टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर | अर्शदीप सिंह |
रोहित शर्मा का भी जलवा:
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को आईसीसी पुरुष T20I टीम ऑफ़ द ईयर का कप्तान चुना गया, जिसमें उनके साथ ट्रैविस हेड, फिल साल्ट, बाबर आजम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, हार्दिक पंड्या, राशिद खान, वानिंदु हसरंगा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल है.
वहीं, यशस्वी जायसवाल, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस की कप्तानी में चुनी गई आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर में शामिल किया गया है.
भारत का क्रिकेट में दबदबा बरकरार:
आईसीसी अवॉर्ड्स 2024 में भारत का जलवा साफ दिखाई दिया. ये अवॉर्ड्स न केवल खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन को सम्मानित करते हैं बल्कि भारतीय क्रिकेट के वैश्विक प्रभुत्व को भी दर्शाते हैं. खासकर, भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद इन पुरस्कारों ने टीम इंडिया की सफलता को और भी यादगार बना दिया है.
यह भी देखें:
IPL 2025 Captains Name: किस टीम की कमान किसके हाथ, देखें सभी टीमों के कप्तान और कोच की लिस्ट यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation