भारत के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा ने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा कर दिखाया. 25 जनवरी 2025 तक वर्मा ने लगातार चार पारियों में बिना आउट हुए कुल 318 रन बनाए, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड बन गया है. इस मामले में तिलक ने न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन द्वारा बनाए गए 271 रनों को काफी पीछे छोड़ दिया.
बता दें कि तिलक वर्मा दक्षिण अफीका के दौरे से ही शानदार फॉर्म में है, जहां उन्होंने लगातार दो शतक लगाये थे. वर्मा ने अपना फॉर्म जारी रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ बैटिंग में शानदार हाथ दिखाया.
यह भी देखें:
IPL 2025 Captains Name: किस टीम की कमान किसके हाथ, देखें सभी टीमों के कप्तान और कोच की लिस्ट यहां
भारत के लिए T20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन है? देखें लिस्ट
वर्मा का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग प्रदर्शन:
चैन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ वर्मा कि दूसरे T20I में नाबाद 72 रन की पारी ने भारत की दो विकेट से रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की.
तिलक वर्मा की पिछली चार पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक के साथ कुल 318 रन बनाये है.
- 107 नाबाद बनाम दक्षिण अफ्रीका
- 120 नाबाद बनाम दक्षिण अफ्रीका
- 19 नाबाद बनाम इंग्लैंड
- 72 नाबाद बनाम इंग्लैंड
वर्मा के नाम ऐतिहासिक रिकॉर्ड:
तिलक वर्मा पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने किसी फुल-मेंबर देश की ओर से T20I में बिना आउट हुए 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनकी निरंतरता को दर्शाया है बल्कि दबाव में शानदार प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता को भी साबित किया है.
बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज:
T20I में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची अब इस प्रकार है:
खिलाड़ी | रन | पारियां |
तिलक वर्मा (IND) | 318 | 4 (107*, 120*, 19*, 72*) |
मार्क चैपमैन (NZ) | 271 | 5 |
एरोन फिंच (AUS) | 240 | 2 |
श्रेयस अय्यर (IND) | 240 | 4 |
डेविड वॉर्नर (AUS) | 239 |
तिलक का पहला टी20I शतक:
भारत के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपना पहला टी20I शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस साल 12 जनवरी को बनाया था. तिलक ने 67 गेंदों में नाबाद 120 रनों की पारी खेली थी. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लोगों को खासा प्रभावित किया है.
यह भी देखें:
आईपीएल इतिहास के सबसे तेज़ अर्द्धशतक की पूरी लिस्ट यहां पढ़े
IPL 2025: आईपीएल में किसने फेंकी थी पहली गेंद, किसने लिया था पहला विकेट और किसने जड़ा था पहला छक्का
Comments
All Comments (0)
Join the conversation