India Squad for Zimbabwe T20Is: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आयोजित होने वाले पांच T20I मैचों के लिए अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नितिश रेड्डी और तुषार देशपांडे को टीम में मौका मिला है. शुभमन की अगुवाई में युवा भारतीय टीम जिम्बाब्वे में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.
इस युवा टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है, इस टीम में तुषार देशपांडे और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं. वहीं अवेश खान और मुकेश कुमार टीम में अन्य पेस विकल्प हैं, जबकि वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई टीम में विशेषज्ञ स्पिनर हैं.
टीम न्यूज़:
बीसीसीआई ने हाल ही में जिम्बाब्वे के आगामी दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम में घायल नीतीश रेड्डी के स्थान पर ऑलराउंडर शिवम दुबे को चुना है. बता दें की शिवम टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे.
संजू सैमसन, शिवम दुबे व यशस्वी हुए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले 2 T20I से बाहर, उनकी जगह साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा टीम में शामिल किये गए है.
यह भी पढ़ें:
कब और कहां खेला जायेगा अगला T20 World Cup? 12 टीमें कन्फर्म, 8 बाकी, जानें सब कुछ
हिट बैट्समैन अभिषेक को मौका:
पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बैट्समैन अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है. आईपीएल 2024 में अभिषेक ने सबसे अधिक (16 मैचों में 42 छक्के) छक्के मारे थे. वहीं युवा ध्रुव जुरेल को भी टीम में जगह दी गयी है. इस साल उनका IPL अच्छा नहीं रहा, लेकिन उनकी क्षमताओं को देखते हुए लोअर-ऑर्डर में वह एक अच्छे विकल्प हो सकते है.
रियान पराग की भी एंट्री:
राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग को भी टीम में मौका मिला है. वह आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर थे (573 रन) जिसका ईनाम उन्हें मिला है. साथ ही रियान स्पिन विकल्प के रूप में भी टीम में योगदान दे सकते है.
ऑल-राउंड नितिश को भी जिम्बाब्वे का टिकट:
India’s Tour of Zimbabwe, 2024 आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑल-राउंड नितिश रेड्डी ने भी अपनी जगह टीम में पक्की कर ली थी लेकिन अब वह जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं जा रहे है उनकी जगह टीम में शिवम दुबे को चुना गया है. भारतीय टीम हार्दिक पांड्या जैसे एक बेहतर ऑल-राउंड की तलाश में है. सनराइजर्स हैदराबाद के इस बैटर ने अपनी बैटिंग और गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था.
तुषार देशपांडे को भी टीम में स्थान मिला है, उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं संजू सैमसन को मुख्य विकेटकीपर बैटर के रूप में शामिल किया गया है.
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम:
- शुभमन गिल (कप्तान)
- यशस्वी जायसवाल
- रुतुराज गायकवाड़
- अभिषेक शर्मा
- रिंकू सिंह
- संजू सैमसन (विकेटकीपर)
- ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
- शिवम दुबे
- रियान पराग
- वाशिंगटन सुंदर
- रवि बिश्नोई
- अवेश खान
- खलील अहमद
- मुकेश कुमार
- तुषार देशपांडे
6 जुलाई से टूर्नामेंट का आगाज:
भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 जुलाई से हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर टूर्नामेंट का आगाज होगा. बाद में, आगामी आठ दिनों में शेष चार मैच भी आयोजित किए जाएंगे. मैचों का पूरा शेड्यूल आप यहां देख सकते है-
क्र.सं. | तारीख | दिन | मैच | समय | वेन्यू |
1 | 06-जुलाई-2024 | शनिवार | ज़िम्बाब्वे बनाम भारत |
सभी मैच दोपहर 1:00 बजे (4:30 बजे IST) से शुरू होंगे.
|
सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर होंगे.
|
2 | 07-जुलाई-2024 | रविवार | ज़िम्बाब्वे बनाम भारत | ||
3 | 10-जुलाई-2024 | बुधवार | ज़िम्बाब्वे बनाम भारत | ||
4 | 13-जुलाई-2024 | शनिवार | ज़िम्बाब्वे बनाम भारत | ||
5 | 14-जुलाई-2024 | रविवार | ज़िम्बाब्वे बनाम भारत |
🚨 NEWS
— BCCI (@BCCI) June 24, 2024
India’s squad for tour of Zimbabwe announced.#TeamIndia | #ZIMvIND
यह भी देखें:
यह भी देखें: T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्द्धशतक का रिकॉर्ड यहां देखें
[Latest] T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation