IPL: दो साल की बेटी की मां स्नेहा ने लंबे समय बाद क्रिकेट में की वापसी, आईपीएल में खेलेंगी पारी

IPL: भारतीय महिला क्रिकेट टीम में स्मृति मंधाना के साथ डेब्यू करने वाली स्नेहा दीप्ति इस बार के महिला आईपीएल मैच में खेलते हुए नजर आएंगी। उन्होंने लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी की है। स्नेहा दीप्ति दो साल की बेटी की मां हैं, जो अपनी छोटी बेटी को छोड़कर क्रिकेट के मैदान में दिखेंगी। हालांकि, बच्ची की देखभाल के समय यह निर्णय लेना आसान नहीं था। इस लेख के माध्यम से हम उनके सफर के बारे में जानेंगे।
दक्षिण भारत की रहने वाली हैं स्नेहा दीप्ति
स्नेहा दीप्ति मूल रूप से दक्षिण भारत के आंध्रप्रदेश की रहने वाली हैं। उनकी शुरू से ही क्रिक्रेट में दिलचस्पी थी। ऐसे में उन्होंने इसी में करियर बनाने का निर्णय लिया था।
स्मृति मंधाना के साथ किया था डेब्यू
स्नेहा दीप्ति ने स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ भातीय महिला टीम में अपना डेब्यू किया था। साल 2013 में उन्होंने अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
कुल तीन मैच तक सिमटकर रह गया था करियर
स्नेहा ने जब अपने करियर की शुरुआत की, तो उनका करियर सिर्फ तीन मैचों तक सिमटकर रह गया था। उन्होंने दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच और एक वनडे मैच खेला है। इसके बाद से वह भारतीय क्रिकेट टीम से दूर हो गई थी। हालांकि, इस दौरान उन्होंने राज्य स्तर पर खेले जाने वाले मैच में खुद को सक्रिय रखा।
30 लाख रुपये में दिल्ली कैपिट्लस ने खरीदा
महिला आईपीएल मैचों के लिए इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा है, जिससे वह एक बार फिर से सक्रिय रूप से क्रिकेट से जुड़ रही हैं। आईपीएल में खेलने के लिए उन्होंने प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनने की चाहत
स्नेहा दीप्ति फिर से भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनकर खेलना चाहती हैं। एक मीडिया को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि आईपीएल में अच्छा खेलकर उनके लिए आगे अच्छी संभावनाएं होंगी और वे भविष्य में फिर से भारतीय टीम की ओर से खेलना चाहेंगी।
बेटी से दूर होना था मुश्किल
दीप्ति स्नेहा का अपनी दो साल की बेटी से दूर होना मुश्किल था। वह जब बेटी को छोड़कर प्रशिक्षण पर जा रही थी, तब उनकी बेटी खूब रोई। हालांकि, उन्होंने जाने का निर्णय लिया। वहीं, उनके इस फैसले में उनके पति ने उनका साथ दिया। स्नेहा के पति बेटी का ध्यान रखेंगे और स्नेहा मैदान में फिर से खेलते हुए नजर आएंगी।