IND vs ENG: 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले भारतियों की लिस्ट यहां देखें

रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बन गए. रविचंद्रन अश्विन के अलावा इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो भी इंग्लैंड के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इसके साथ ही अश्विन उन 14 भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने भारत के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट खेले हैं.  

Mar 7, 2024, 13:29 IST
भारत के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी
भारत के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी

रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें खिलाड़ी बन गए. उन्होंने यह उपलब्धि धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान हासिल की.    

राजकोट में तीसरे टेस्ट के दौरान जैक क्रॉली का विकेट लेने के बाद, ऑफ स्पिनर अनिल कुंबले के बाद 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने थे. सीरीज की बात करें तो भारत पहले ही यह सीरीज अपने नाम कर चुका है. 

रविचंद्रन अश्विन के अलावा इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो भी इंग्लैंड के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस लिहाज से यह टेस्ट मैच दोनों देशों के लिए खास बन गया है. मैच शुरू होने से पहले धर्मशाला में अश्विन को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया.    

यह भी देखें:  टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज कौन है?

यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय: 

साल 2011 में नई दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले अश्विन 100 टेस्ट मैच खेलने वाले तमिलनाडु के पहले खिलाड़ी भी बन गए है. वह 37 साल की उम्र में इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय भी हैं. इसके साथ ही अश्विन उन 14 भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने भारत के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट खेले हैं.

अश्विन ने 507 टेस्ट विकेट 23.91 के औसत और 51.3 के स्ट्राइक रेट से लिए है. उन्होंने 26.47 की बल्लेबाजी औसत के साथ इस फॉर्मेट में 3309 रन भी बनाए हैं, जिसमें पांच टेस्ट शतक भी शामिल हैं. 

भारत के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी:

भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर महान सचिन तेंदुलकर का नाम आता है जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले है. उसके बाद भारतीय टीम के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ का नाम आता है जिन्होंने 163 मैच खेले है.    

100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले भारतीय:

खिलाड़ी

मैच

रन

उच्च स्कोर

सचिन तेंदुलकर

200

15921

248*

राहुल द्रविड़

163

13265

270

वीवीएस लक्ष्मण

134

8781

281

अनिल कुंबले

132

2506

110*

कपिल देव

131

5248

163

सुनील गावस्कर

125

10122

236*

दिलीप वेंगसरकर

116

6868

166

सौरव गांगुली

113

7212

239

विराट कोहली

113

8848

254*

ईशांत शर्मा

105

785

57

हरभजन सिंह

103

2224

115

चेतेश्वर पुजारा

103

7195

206*

वीरेंद्र सहवाग

103

8503

319

रविचंद्रन अश्विन

100

3309

124

अश्विन के पास सुनहरा मौका:

अश्विन के पास अपने 100वें टेस्ट मैच में फाइफ़र लेकर शेन वार्न, अनिल कुंबले और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल होने का सुनहरा मौका भी है. विशेष रूप से, अश्विन ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला पांच विकेट लिया था और अगर वह अपने 100वें टेस्ट मैच में एक और पांच विकेट लेने में सफल रहे तो यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. 

यह भी पढ़ें:

T20 इंटरनेशनल के सबसे बड़े टीम स्कोर कौन से है? देखें पूरी लिस्ट

Postal Ballot: पोस्टल वोटिंग के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?

Bagesh Yadav
Bagesh Yadav

Senior Executive

Bagesh Yadav is an experienced content professional with over 5 years of expertise covering education, national and international affairs, and general news. He has contributed to leading platforms like Ajayvision Education and Only IAS. Bagesh specializes in crafting impactful content, including current news articles, trending stories, sports updates, world affairs, and engaging infographics. Committed to quality and audience engagement, he consistently delivers content that informs, inspires, and drives results. He's currently working as a Senior Content Writer for the Current Affairs sections of Jagranjosh.com. He can be reached at bagesh.yadav@jagrannewmedia.com Languages: Hindi, English Area of Expertise: National, International, and general news beats, Sports writing, Current affairs Honors & Awards: NA Certification: Certified in Web Content Writing, Advanced Google Analytics, IFCN Fact Check, and Professional Writing, with specialized training in Fact Checking and Social Media Management.
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News