PM Kisan Samman Nidhi Scheme: भारत में पीएम किसान सम्मान निधि चर्चाओं में है। इसकी वजह है, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस योजना की 17वीं किश्त जारी की जा रही है।
इस कड़ी में पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं, जहां वह किश्त जारी करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ ही वाराणसी की प्रसिद्ध गंगा आरती में भी शामिल होंगे। ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि आखिर पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है और कौन-से किसान इसके पात्र हैं।
PM Kisan Samman Nidhi Scheme: क्या है किसान सम्मान निधि योजना
अब हम यह जान लेते हैं कि किसान सम्मान निधि योजना क्या है, तो आपको बता दें कि यह केंद्रीय क्षेत्र योजना है। इसका मतलब यह हुआ कि इस योजना का पूरा खर्च केंद्र सरकार के हाथ में है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य किसानों व उनके परिवार को आय सहायता प्रदान करना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 फरवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में इस योजना को शुरू किया गया था। योजना के तहत छोटे और सभी सीमांत किसानों को तीन किस्तों में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है। यह राशि किसानों के सीधे खाते में आती है।
PM Kisan Samman Nidhi Scheme: किस राज्य में सबसे पहले लागू हुई थी योजना
इस योजना को सबसे पहले तेलंगाना राज्य में राज्य सरकार द्वारा रायथु बंधु योजना के रूप में लागू किया गया था। बाद में साल 2019 में केंद्रीय अंतरिम बजट में इस योजना को राष्ट्रव्यापी योजना के रूप में लागू करने घोषणा की गई थी।
PM Kisan Samman Nidhi Scheme: कितने किसानों को मिलेगा लाभ
पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किश्त जारी करने से 9 करोड़ 26 लाख किसानों को लाभ मिलेगा। इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये की किश्त जारी की जाएगी।
PM Kisan Samman Nidhi Scheme: किस मंत्रालय के अधीन है योजना
यह योजना कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन है। वर्तमान में कोई भी किसान परिवार इस योजना का लाभ ले सकता है। हालांकि, शुरुआत में इस योजना में केवल सीमित जमीन वाले किसानों को ही शामिल किया गया था, लेकिन बाद में यह सीमा हटा दी गई और अब भारत में कोई भी किसान परिवार इस योजना का लाभ ले सकता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation