भारत में 18वीं लोकसभा के लिए सरकार का गठन हो गया है। इस बार एनडीए गठबंधन में सरकार का गठन हुआ है, जिसमें प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने शपथ ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
क्योंकि, इससे पहले भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू अब तक तीन बार पीएम पद की शपथ ले चुके हैं। इन दिनों पीएम के शपथ समारोह के बाद से पीएम पद चर्चाओं में चल रहा है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत में इस सबसे शक्तिशाली पद पर बैठने वाले व्यक्ति को भारत सरकार की ओर से कितना वेतन मिलता है।
साथ ही वेतन के अलावा क्या सुविधाएं शामिल होती हैं। यदि नहीं जानते हैं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
पीएम को कितना मिलता है वेतन
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि प्रधानमंत्री पर आसीन व्यक्ति को भारत सरकार कितना वेतन देती है, तो आपको बता दें कि सरकार की ओर से पीएम को प्रतिमाह 1 लाख 66 हजार रुपये का वेतन मिलता है। इस राशि में 50 हजार रुपये का मूल वेतन, तीन हजार रुपये का खर्च भत्ता, 45 हजार रुपये का संसदीय भत्ता और दो हजार रुपये का दैनिक भत्ता शामिल है।
आपको बता दें कि इस बार पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से चुनावी हलफनामे में व्यक्तिगत संपत्ति का ब्यौरा 3.02 करोड़ दिया गया था। इसमें आय के दो प्रमुख स्रोत का जिक्र किया गया था, जिसमें पीएम पद पर मिलने वाला वेतन और उस पर मिलने वाला ब्याज शामिल था।
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को अधिक मिलता है वेतन
भारत में प्रधानमंत्री से अधिक वेतन राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को मिलता है। देश में राष्ट्रपति का वेतन प्रतिमाह 5 लाख रुपये है, जबकि उपराष्ट्रपति का वेतन 4 लाख रुपये है। साल 2018 से पहले राष्ट्रपति को 1 लाख 50 हजार रुपये मिला करते थे, जबकि उप राष्ट्रपति को एक लाख 25 हजार रुपये मिला करते थे।
प्रधानमंत्री को मिलने वाली अन्य सुविधाएं
प्रधानमंत्री को वेतन के अलावा अन्य सुविधाएं दी जाती हैं, जिसमें 7, लोक कल्याण मार्ग पर स्थित सरकारी आवास शामिल है। वहीं, आधिकारिक यात्रा के लिए एयर इंडिया स्पेशल वन जहाज शामिल है। साथ ही एक मर्सिडीज-एस650 बुलेट प्रूफ गाड़ी शामिल है। हालांकि, इस गाड़ी की जगह पीएम को रेंज रोवर में देखा जा सकता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation