क्या आपने पोस्ट ऑफिस में अपना बैंक अकाउंट खोल रहा है? अगर हां, तो यह सरकारी बैंक आपके लिए एक पैसे कमाने का एक शानदार मौका लेकर आई है। पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर शानदार स्कीम ऑफर करता है। इन सभी स्कीम से आपको गारंटीड रिटर्न मिल सकता है, जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। साथ ही ये पूरी तरह से सुरक्षित भी है। अगर आप निवेश के साथ हर महीने कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन स्कीम लेकर आए हैं। ये स्कीम आपको हर महीने पैसे कमाने का मौका देती है। घर बैठे पैसे कमाने का इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिल सकता है। चलिए जानते हैं क्या है यह योजना।
हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं वह पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम है। चलिए इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं।
घर बैठे कैसे होती है इनकम?
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत आप जितनी रकम स्कीम में निवेश करते हैं। वो आपको हर महीने किस्तों के तौर पर मिलती है। इस स्कीम में अधिकतम 9 लाख रुपये निवेश किए जा सकते हैं। इस स्कीम के तहत आप हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
कैसे मिलता है फायदा?
- इस स्कीम के जरिए लाभार्थी को हर महीने अच्छी खासी रकम मिलती है।
- इसका लॉक इन पीरियड 5 साल का है। इसका मतलब ये हुआ कि आप इस स्कीम से 5 साल से पहले निकासी नहीं कर सकते।
- ऐसा करने पर आपको उम्मीद से कम रकम मिलती है। अगर कोई व्यक्ति 1 से 3 साल के बीच निकासी करता है तो मैच्योरिटी अमाउंट से 2 फीसदी कट जाता है। इसी तरह, अगर निकासी 3 से 5 साल के बीच है, तो कुल मैच्योरिटी राशि का 1 प्रतिशत काटा जाता है।
- वहीं, कोई भी व्यक्ति 1 साल से पहले निकासी नहीं कर सकता है।
- अगर दो लोग एक साथ इस योजना में आवेदन कर रहे हैं, तो वे 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।
कितने रुपए से खुलवा सकते हैं बैंक अकाउंट?
आज के समय में सेविंग अकाउंट होना बेहद ही जरूरी है। हर व्यक्ति अपनी सैलरी का कुछ प्रतिशत हिस्सा सेविंग अकाउंट में जमा करता है, जिसका कुछ प्रतिशत इंटरेस्ट भी आपको मिलता है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। अब बात यह आती है कि कितने रुपए से बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें आप महज 1000 रुपए से अपना सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं। यह न केवल आपको तगड़ा रिटर्न देता है, बल्कि आपकी मोटी इंटरेस्ट रेट भी मिलती है।
निवेश पर कितने का मिलता है ब्याज?
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम सेविंग स्कीम आपको मोटी स्कीम के साथ-साथ मोटा ब्याज भी देती है। POMIS आपको 7.4 फीसदी का ब्याज देता है, जो अन्य निवेशों के मुकाबले काफी ज्यादा है। इस स्कीम की मैच्योरिटी पीरियड 5 सालों को और 1 साल के अंदर आप इससे पैसे नहीं निकाल सकते हैं। इस स्कीम की सबसे खास बात यह कि इसमें पैसे जमा करने के बाद आपकी इनकम टैक्स की झंझट खत्म हो जाएगी। आप इसे सिंगल और ज्वाइंट दोनों अकाउंट खुलवा सकते हैं।
कैसे कैलकुलेट होती है ब्याज दर
ये स्कीम आपको हर महीने अच्छी रकम कमाने का मौका देते हैं। इससे पहले आपको यह जानना होगा कि यह वन टाइम सेविंग प्लान है। इसमें आप एक फिक्स अमाउंट जमा करते हैं और बैंक ब्याज दर के अनुसार हर महीने कुछ पैसे आपके अकाउंट में डालता है। आइए जानते हैं कैसे कैलकुलेट किए जाते हैं पैसे-
मान लिजिए की आपने 9 लाख रुपए जमा किए हैं। अब 7.4 प्रतिशत ब्याज दर के अनुसार आपको बैंक हर महीने 5500 रुपए देता है। इसका मतलब यह है कि आप महीने के 5500 रुपए घर बैठे कमा सकते हैं। अब समझिए की अगर हर महीने आपकी कमाई 5500 होती है, तो एक साल में आपको 5500*12= 66,000 रुपए मिलेंगे। अगर आप 5 सालों तक इस स्कीम में पैसे रखते हैं, तो आपकी कुल कमाई 3,30,300 होगी। अब समझे यह स्कीम आपको कितना मोटा रिटर्न दे सकता है।
मैच्योरिटी से पहले अकाउंट से पहले बंद करने पर हो सकता है घाटा
अगर आप मैच्योरिटी से पहले अपना अकाउंट बंद कर देते हैं, तो यह आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है। मान लीजिए आपने 2 या 3 सालों में ही अपना अकाउंट बंद कर लेते हैं, तो नियमों के अनुसार आपको मूलधन के 2% की बराबर रकम काटकर बचे हुए पैसे वापस कर दिए जाएंगे। वहीं, अगर आप 3 से 5 साल से पहले अपना खाता बंद कराते हैं, तो मूलधन के 1% की बराबर रकम काटकर शेष राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation