8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग लेकर हरी झंडी दिखा दी है। आयोग महंगाई को देखते हुए समीक्षा करेगा और केंद्र सरकार के पास अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। रिपोर्ट में आयोग वेतन और भत्तों को लेकर अपनी सिफारिशें देगा। इसके आधार पर वेतन व भत्ते तय किए जाएंगे। ऐसे में इन दिनों 8वां वेतन आयोग चर्चाओं में बना हुआ है। इस लेख में भारत के वेतन आयोग को लेकर क्विज दिया गया है।
प्रश्न 1:भारत में पहला वेतन आयोग कब गठित हुआ था?
क)1946 ख)1947
ग)1948 घ) 1950
प्रश्न 2:वेतन आयोग का मुख्य उद्देश्य क्या है?
क) सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन, भत्तों और सेवाशर्तों की समीक्षा और सुधार।
ख) सिर्फ वेतन में संशोधन
ग) सिर्फ पेंशन में संशोधन
घ) सेवाशर्तों की समीक्षा व सुधार
प्रश्न 3: 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें कब से लागू की गई थीं?
क) 1 जनवरी 2016 से ख) 1 फरवरी 2016 से
ग)1 मार्च, 2017 से घ) 1 अप्रैल 2016 से
प्रश्न 4:वेतन आयोग का गठन किसके द्वारा किया जाता है?
क) भारत सरकार ख) केंद्र व राज्य सरकार द्वारा
ग) सिर्फ राष्ट्रपति द्वारा घ) सिर्फ प्रधानमंत्री द्वारा
प्रश्न 5:8वें वेतन आयोग को कब तक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है ?
क) 2026 ख)2025
ग) 2027 घ)2028
प्रश्न 6:7वें वेतन आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
क) न्यायमूर्ति एके माथुर
ख) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना
ग) न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा
घ) न्यायमूर्ति अरूण भंसाली
प्रश्न 7:क्या राज्य सरकारें भी वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करती हैं?
क) हां, लेकिन वे अपने कर्मचारियों के लिए स्वतंत्र निर्णय ले सकती हैं।
ख) नहीं, राज्य सरकारें ऐसा नहीं कर सकती हैं।
ग) हां, लेकिन राज्य सरकार अपने कर्मचारियों के लिए निर्णय सरकार से पूछकर लेगी।
घ) सरकार केंद्र सरकार से इसकी सिफारिश करेगी, जिसके बाद केंद्र सरकार मंजूरी देगी।
प्रश्न 8:वेतन आयोग का सरकारी अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ता है?
क) सरकारी खर्च में वृद्धि और महंगाई दर पर प्रभाव।
ख) सिर्फ मंहगाई दर में प्रभाव।
ग) सिर्फ सरकारी खर्च में वृद्धि।
घ) न सरकारी खर्च में वृद्धि और मंहगाई में न वृद्धि
प्रश्न 9:वेतन आयोग किस अंतराल पर गठित किया जाता है?
क) आमतौर पर हर 10 साल में
ख) हर पांच साल में
ग) हर 15 साल में
घ) हर 3 साल में
प्रश्न 10:वेतन आयोग का फायदा किन लोगों को मिलता है?
क) केंद्र सरकार के कर्मचारी, पेंशनभोगी और कुछ मामलों में राज्य सरकार के कर्मचारी।
ख) केंद्र व निजी कर्मचारी
ग) निजी व राज्य सरकरा के कर्मचारी
घ) निजी व राज्य सरकार के कर्मचारी
—-------------------------------------------------
उत्तरः
1-1946
2-सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन, भत्तों और सेवाशर्तों की समीक्षा और सुधार।
3-1 जनवरी, 2016
4-भारत सरकार
5-2026
6-न्यायमूर्ति एके माथुर
7-हां, लेकिन वे अपने कर्मचारियों के लिए स्वतंत्र निर्णय ले सकती हैं।
8-सरकारी खर्च में वृद्धि और महंगाई दर पर प्रभाव।
9-हर 10 साल में
10-केंद्र सरकार के कर्मचारी, पेंशनभोगी और कुछ मामलों में राज्य सरकार के कर्मचारी।
पढ़ेंः 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, 8वें वेतन आयोग से अब होगी इतनी सैलरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation