दुनिया का प्रमुख सर्च इंजन यानि Google ने 27 सितंबर को पूरे 25 वर्ष कर लिए हैं। इस अवसर पर गूगल ने डूडल के माध्यम से 25 वर्षों की तस्वीर पेश की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में गूगल के 4.3 बिलियन उपयोगकर्ता हैं।
हमें भी कुछ खोजना होता है, तो हम अन्य सर्च इंजनों के मुकाबले गूगल पर अधिक भरोसा करते हुए इस पर ही खोज का अंत करते हैं। दुनिया भर के कार्यालयों से लेकर स्कूल और कॉलेज में गूगल का उपयोग किया जा रहा है। मोबाइल से लेकर लैपटॉप और टैब में लोग गूगल पर ही सर्च कर रहे हैं।
ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम गूगल सर्च इंजन से जुड़े 10 सवाल लेकर आए हैं। इस लेख के माध्यम से आप यह जान सकेंगे कि गूगल को लेकर आपकी कितनी जानकारी है।
पढ़ेंः भारत के किस राज्य में है सबसे अधिक सोना, जानें
-गूगल का मुख्याल कहां पर स्थित है।
ए) स्वीडन
बी) रोम
सी) कैलिफोर्निया
डी) बर्लिन
उत्तरः कैलीफोर्निया
-गूगल का पहला नाम क्या था।
ए) बैकइनपुट
बी) बैकरब
सी) बैकलिंक
डी) बैकसर्च
उत्तरः बैकरब
-वर्तमान में (फरवरी 2023), Google के वर्तमान सीईओ कौन हैं?
a) सत्य नडेला
b) राजेश चंद्रा
c) सुंदर महादेवन
d) सुंदर पिचाई
उत्तरः सुंदर पिचाई
-किस वर्ष Google ने YouTube को $1.65 बिलियन में अधिग्रहित किया था?
ए) 2004
बी) 2005
सी) 2006
डी) 2007
उत्तरः 2006
-गूगल के संस्थापक कौन हैं?
ए) माइकल और सर्गेई ब्रिन
बी) लैरी पेज और माइकल
सी) हैरी माइक और जॉर्ज माइकल
डी) लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन
उत्तरः लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन
-गूगल की पेरेंट कंपनी कौन-सी है ?
ए) एल्फाबेट
बी) मेटा
सी) बीटा
डी) बीबीटीडब्ल्यू
उत्तरः एल्फाबेट
-UPI लेनदेन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा Google का एप है?
ए) फास्टकैश
बी) पेमेंटइन
सी) यूपीआई
डी) पे
उत्तरः पे, गूगल द्वारा यूपीआई लेनदेन के लिए गूगल पे लांच किया गया था। इसके माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की जा सकती है।
-निम्नलिखित में से कौन-सा मोबाइल मॉडल गूगल के अपने ब्रांड के तहत पहला एंड्रॉइड फोन है?
ए) पिक्सेल
बी) नेक्सस
सी) स्मार्टएक्स
डी) बिंगएक्स
उत्तर- नेक्सस
-Google को एक निजी कंपनी के रूप में किस वर्ष शामिल किया गया था?
ए) 1998
बी) 2002
सी) 2008
डी) 2006
उत्तर- 1998
-निम्नलिखित में से कौन-सी कंपनी Google के स्वामित्व में नहीं है?
ए) फिटबिट
बी) नेस्ट
सी) स्काइप
डी) वेज
उत्तरः स्काइप
पढ़ेंः भारत के प्रसिद्ध स्थल और उनके स्थान, यहां देखें लिस्ट
पढ़ेंः उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला ‘जूतों’ के लिए है मशहूर, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation