RCB vs PBKS Final 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाना है। ये मैच न सिर्फ दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक है, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी बेहद खास, क्योंकि इन दोनों में से कोई एक टीम पहली बार IPL ट्रॉफी जीतने जा रही है। लेकिन… इस महामुकाबले में एक बड़ा ट्विस्ट आ सकता है वह है बारिश. चलिए देखते है बारिश की स्थिति में आईपीएल 2025 फाइनल मैच का क्या होगा समीकरण.
IPL 2025 Final: RCB या पंजाब, किसके नाम होगी IPL 2025 की ट्रॉफी? कब होगा टॉस, देखें हर एक डिटेल्स
क्या बारिश बिगाड़ेगी फाइनल का खेल?
IPL 2025 Final Match Report: मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद में 3 जून को 62% बारिश की संभावना है। तापमान 27°C से 33°C के बीच रहने की उम्मीद है, हवा की रफ्तार 16 किमी/घंटा और नमी करीब 45% होने की उम्मीद है। लगातार बारिश की संभावना कम है, लेकिन अचानक होने वाली हल्की फुहारें मैच में खलल डाल सकती हैं।
यदि मैच बारिश से रद्द हो गया तो कौन बनेगा चैंपियन?
- 120 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा ताकि मैच पूरा किया जा सके।
- अगर 3 जून को मैच पूरा नहीं हो पाया, तो रिजर्व डे 4 जून (बुधवार) को मुकाबला कराया जाएगा।
- यदि दोनों दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, तो लीग स्टेज की पोजिशन के आधार पर विजेता तय होगा।
रिज़र्व डे में भी नहीं हुआ फाइनल तो कौन होगा चैंपियन?
बता दें कि आईपीएल 2025 के फाइनल में बारिश की उम्मीद कम ही है फिर भी यदि ऐसे होता है कि मैच नहीं खेला गया तो ऐसे में फायदा पंजाब किंग्स को मिलेगा, जिन्होंने लीग स्टेज में 14 में से 9 मैच जीतकर टॉप पोजिशन हासिल की थी। RCB ने लीग स्टेज में दूसरा स्थान पाया था।
कहां और कैसे देखें आईपीएल फाइनल मैच?
आईपीएल 2025 फाइनल मैच देखने के लिए फैंस पूरी तरह तैयार हैं। इस महामुकाबले का टॉस शाम 7:00 बजे होगा, जबकि मैच की पहली गेंद शाम 7:30 बजे फेंकी जाएगी। जो दर्शक इसे टीवी पर देखना चाहते हैं, वे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं। वहीं, मोबाइल या लैपटॉप पर लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद लेने के लिए जिओसिनेमा ऐप पर यह मैच बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध रहेगा।
क्या विराट कोहली का सपना अधूरा रह जाएगा?
यदि बारिश ने दोनों दिन फाइनल नहीं होने दिया, तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स को पहली बार खिताब मिलेगा, और विराट कोहली की 20 साल पुरानी खिताबी तलाश अधूरी रह जाएगी। हालांकि अगर मैच होता है, तो इतिहास रचने का मौका दोनों टीमों के पास रहेगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation