रोहित शर्मा: अंतर्राष्ट्रीय शतकों की पूरी सूची

Jan 20, 2020, 18:25 IST

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान हैं. रोहित ने जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था तब से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 39 शतक बनाए हैं, जिसमें एकदिवसीय मैचों में 29, T20I में 4 और टेस्ट मैचों में 6 शतक शामिल हैं.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा के नाम में ‘हिट’ आता है शायद यही कारण है कि उनके फेंस उन्हें ‘हिटमैन’ के  नाम से बुलाते हैं. वर्तमान में रोहित ICC की ODI रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रिकी पोंटिंग के बाद वनडे में सबसे अधिक 29 शतक लगाए हैं.

इस बात का उल्लेख करना जरूरी है कि अब तक कुल 38 भारतीय खिलाड़ियों ने वनडे में कम से कम एक शतक बनाया है. किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा पहला वनडे शतक 1983 के विश्व कप में कपिल देव द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया गया था. कपिल देव ने उस मैच में नाबाद 175 रन बनाए और भारत ने जिम्बाब्वे को हराया था.

rohit-sharma-wife

(Rohit Sharma with his wife)

लेकिन अब भारत के इतने प्रतिभाशाली बल्लेबाज मौजूद हैं कि वे बड़ी आसानी से शतक लगा देते हैं. आइये इस लेख में जानते हैं कि हिटमैन ने अपने करियर में अब तक कितने  शतक लगा दिए हैं.  बता दें कि रोहित उन चुनिन्दा खिलाडियों में शामिल हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फोर्मट्स में शतक लगाये हैं.

वनडे में रोहित शर्मा के शतकों की सूची; (Rohit Sharma ODI Centuries List)

रन

विपक्षी टीम

परिणाम (भारत)

1. 114

जिम्बाब्वे

हारा

2. 101*

श्रीलंका

जीता

3. 141*

ऑस्ट्रेलिया

जीता

4. 209

ऑस्ट्रेलिया

जीता

5. 264

श्रीलंका

जीता

6. 138

ऑस्ट्रेलिया

हारा

7. 137

बांग्लादेश

जीता

8.150

दक्षिण अफ्रीका

हारा

9. 171*

ऑस्ट्रेलिया

हारा

10. 124

ऑस्ट्रेलिया

हारा

11. 123*

बांग्लादेश

जीता

12. 124*

श्रीलंका

जीता

13. 104

श्रीलंका

जीता

14. 125

ऑस्ट्रेलिया

जीता

15. 147

न्यूजीलैंड

जीता

16. 208*

श्रीलंका

जीता

17. 115

दक्षिण अफ्रीका

जीता

18. 137*

इंगलैंड

जीता

19.  111*

पाकिस्तान

जीता

20. 152*

वेस्ट इंडीज

जीता

21. 162

वेस्ट इंडीज

जीता

22. 133

ऑस्ट्रेलिया

हारा

23. 122*

दक्षिण अफ्रीका

जीता

24. 140

पाकिस्तान

जीता

25. 102

इंगलैंड

हारा

26. 104

बांग्लादेश

जीता

27.  103

श्रीलंका

जीता

28. 159

वेस्ट इंडीज

जीता

29. 119

ऑस्ट्रेलिया

जीता

रोहित द्वारा टेस्ट मैचों में शतक

11. 177

Wवेस्ट इंडीज

Wजीता

22. 111*

Wवेस्ट इंडीज

Wजीता

33. 102*

Sश्रीलंका

 

Wजीता

44. 176

ददक्षिण अफ्रीका

जीजीता

55.127

 दक्षिण अफ्रीका

जीजीता

66.212

ददक्षिण अफ्रीका

 जीता

 रोहित द्वारा T-20I में लगाये गए शतक

11. 106

sदक्षिण अफ्रीका

Lहारा

22. 118

Sश्रीलंका

Wजीता

33. 100*

Eइंग्लैंड

Wजीता

44. 111*

Wवेस्ट इंडीज

Wजीता

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 वनडे शतक, श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 6 शतक और वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी प्रारूपों में 5 शतक लगाए हैं. ध्यान रहे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक 9 वनडे शतक केवल सचिन तेंदुलकर ने बनाये हैं.

क्रिकेट में विराट कोहली के रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने 6 टेस्ट शतक बनाये हैं और सभी में भारत जीता है. रोहित के कुल 39 शतकों में से केवल 8 मैचों में भारत हारा है अर्थात जिन शेष 31 मैचों में रोहित ने शतक लगाया है उसमें सभी में भारत जीता है. श्रीलंका एकमात्र टीम है जिसके खिलाफ रोहित शर्मा ने वनडे में 2, दोहरे शतक बनाए हैं.

रोहित शर्मा के कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड इस प्रकार हैं; (Rohit Sharma Records)

1. वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर (264) का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है.

2. रोहित, सचिन और विराट कोहली के बाद वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय हैं. सचिन और कोहली ने एकदिवसीय मैचों में क्रमशः 49 और 43 शतक बनाए हैं

3. वह क्रिकेट विश्व कप के 12वें संस्करण में एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने 5 शतक बनाए हैं.

4. रोहित शर्मा, टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले छठे भारतीय बने हैं.

5. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय रोहित थे, अन्य दो सुरेश रैना और KL राहुल हैं.

6. विश्व में ODI क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के (232) लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा ही हैं.

निष्कर्ष में यह कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. उनके इसी बेहतर प्रदर्शन के कारण ICC ने उन्हें वर्ष 2019 का बेस्ट ODI प्लेयर चुना है. उम्मीद है कि रोहित अपने प्रदर्शन में विराट कोहली जैसी निरंतरता लायेंगे.

ICC अवार्ड्स 2019: विजेताओं की पूरी सूची

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के 24 रिकॉर्ड की सूची

 

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News