Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के लिए बजट जारी कर दिया है। इस बार एक तरफ जहां मोबाइल फोन से लेकर चार्जर तक सस्ता हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ सरकार ने टैक्स स्लैब में भी बड़ा बदलाव किया है। इस कड़ी में कुछ राज्यों को विशेष पैकेज भी मिला है, जिसमें बिहार और आंध्र प्रदेश प्रमुख हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि इस बार के बजट में किस राज्य को क्या मिला है।
Budget 2024: बिहार को मिला 26 हजार करोड़ रुपये का तोहफा
इस बार बिहार को विशेष पैकज मिला है, जिसके तहत कुल 26 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बिहार में मेडिकल कॉलेज, हवाई अड्डे और खेल संबंधी बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। बिहार में 21,400 करोड़ रुपये की लागत से पीरपैंती में 2400 मेगावॉट बिजली का संयंत्र स्थापित किया जाएगा।
Budget 2024: बिहार में सड़क परियोजनओं का प्रस्ताव
बजट में सड़क परियोजनाओं का भी खाका खींचा गया है। इसके तहत बिहार में सड़क परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा गया है। परियोजनाओं के तहत बिहार में सड़कों का विकास किया जाएगा।
Budget 2024: आंध्र प्रदेश को मिला यह तोहफा
बजट में आंध्र प्रदेश को भी विशेष पैकेज मिला है, जिसके तहत प्रदेश के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया गया था। इसके तहत प्रदेश की राजधानी अमरावती के लिए 15 हजार करोड़ रुपये की घोषणा की गई है। वहीं, आंध्र प्रदेश पुनर्निर्माण एक्ट के तहत भी प्रदेश को अतिरिक्त राशि दी जाएगी।
अन्य राज्यों को क्या मिला है तोहफा
केंद्र सरकार की ओर से पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और झारखंड के लिए पूर्वोदय योजना लेकर आएगी। साथ ही पूर्वी क्षेत्र के विकास के लिए औद्योगिक गलियारे का समर्थन मिलेगा। इसके अतिरिक्त छात्रों को एक-एक लाख रुपये का ई-वाउचर भी दिया जाएगा।
पढ़ेंः Budget 2024 Tax Slab: टैक्स स्लैब में बदलाव से इतनी आय वाले लोगों को मिलेगा फायदा, यहां देखें नई दर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation