भारत में जब भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की चर्चा होती है, तो IIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का नाम सबसे टॉप पर आता है। यहां दाखिला लेना हर इंजीनियरिंग के विद्यार्थी का सपना होता है। हालांकि, सीमित सीटें और कठिन प्रवेश परीक्षा की वजह से सिर्फ कुछ छात्रों का ही यह सपना पूरा हो पाता है।
भारत के अलग-अलग राज्यों में IIT जैसे संस्थान मौजूद हैं, जो कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और उतकृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। हालांकि, भारत में एक राज्य ऐसा भी है, जहां एक नहीं, बल्कि दो IIT मौजूद हैं। कौन-सा है यह राज्य और राज्य में कहां-कहां है IIT, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
देश में कुल कितने IIT हैं
सबसे पहले हम जान लेते हैं कि देश में कुल कितने IIT मौजूद हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में भारत में कुल 23 IIT मौजूद हैं। ये एक स्वायत्त शैक्षणिक उच्च शिक्षण संस्थान हैं, जो कि 1961 के प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम के तहत आते हैं। इन संस्थानों का राष्ट्रीय महत्त्व का संस्थान घोषित किया गया है, जहां बीटेक समेत अन्य प्रोग्रमा में दाखिला लेना बहुत ही मुश्किल होता है।
देश का पहला IIT कौन-सा है
देश के पहले IIT की बात करें, तो यह IIT खड़गपुर है। इस संस्थान की स्थापना साल 1951 में की गई थी। यह पश्चिम बंगाल में स्थित 2100 एकड़ में फैला हुआ है, जो कि देश का सबसे बड़ा आईआईटी कैंपस है। संस्थान की आधारशीला भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने रखी थी। यहां के प्रसिद्ध एलुम्नाई गूगल के सीईओ सुंदर पिचई और एचसीएल के को-फाउंडर अर्जुन मल्होत्रा हैं।
किस राज्य में हैं दो IIT
अब सवाल है कि भारत के किस राज्य में दो IIT हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य में दो IIT मौजूद हैं।
राज्य में कहां-कहां है IIT
उत्तर प्रदेश राज्य में एक IIT कानपुर है, जबकि दूसरी IIT-बीएचयू है। हालांकि, पहले सिर्फ बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी एक अलग संस्थान था, लेकिन बाद में इसका इसे IIT-बीएचयू कर दिया गया। ऐसे में यूपी में दो IIT मौजूद हैं, जबकि भारत में किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में सिर्फ एक IIT ही है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः हिंदी के 5 ऐसे शब्द, जिन्हें अक्सर गलत लिखा जाता है, यहां पढ़ें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation