टूर डी फ्रांस रेस का इतिहास
“टूर डी फ्रांस” रेस का सबसे पहला आयोजन 1903 में समाचार पत्रों की बिक्री बढ़ाने के लिए किया गया था. प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्धों को छोड़कर इस रेस का आयोजन लगातार किया जा रहा है. इस रेस का आयोजन “Amaury Sport Organisation” द्वारा हर साल किया जाता है. प्रत्येक वर्ष 21 चरणों में होने वाली इस रेस का आयोजन फ़्रांस के अलावा पडोसी देशों में भी किया जाता है. पहले इस रेस को रात में भी आयोजित किया जाता था लेकिन प्रतिभागियों द्वारा गड़बड़ी किये जाने के कारण इसका आयोजन रात में रोक दिया गया है. आइये इस रेस से जुड़े हुए कुछ रोचक तथ्यों पर नजर डालते हैं
1. जुलाई 2017 में आयोजित होने वाली "टूर डी फ्रांस" इस रेस का 104 वां संस्करण है.

Image soource:SportsNewsIRELAND
2. 2017 की रेस 1 जुलाई से जर्मनी से शुरू होकर 23 जुलाई को पेरिस में समाप्त होगी.
3. यह रेस शुरू किसी भी शहर से हो लेकिन इसका समापन सिर्फ पेरिस में ही होता है.
Do you know the salary of Indian Cricketers?
4. इस रेस की कुल लम्बाई 3,540 किमी. हैं और यह रेस 21 चरणों में पूरी की जाती है.
5. यह रेस मैदानों, चट्टानों और पहाड़ों से होकर गुजरती है.
Image soource:Discover France Magazine
6. प्रत्येक चरण को पार करने का समय पहले से निर्धारित होता है यदि कोई चालक इस निर्धारित समय के अन्दर चरण को पार नही कर पाता है तो वह रेस से बाहर हो जाता है.
(रेस के दौरान विभिन्न चरण)

Image soource:Cyclingfans
7. एक चरण को सबसे कम समय में पूरा करने वाले प्रतियोगी को उस चरण का विजेता घोषित किया जाता है और उसे मैलॉट जौन या “पीली जर्सी” पहनाई जाती है.
(एक चरण का विजेता पीली जर्सी पहनता हुआ)
Image soource:boston.com
एकदिवसीय क्रिकेट में कितनी बार अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर मैच जीता गया है
8. इस रेस का विजेता उस रेसर को घोषित किया जाता है जो कि पूरी दूरी को सबसे कम समय में पार कर लेता है. इसमें हर चरण में लिए गए समय का औसत निकाला जाता है अर्थात जो रेसर सबसे कम औसत समय लेता है उसे विजेता घोषित किया जाता है.
(2016 के रेस विजेता ब्रिटेन के क्रिस फ़्रोम)

Image soource:bleacherreport.com
9. यह रेस पूरे 23 दिन चलती है.
Role of International Cricket Council (ICC) in World Cricket
10. जुलाई 2017 की रेस में 22 टीमें से कुल 198 साईकिल सवार दौड़ में शामिल हुए हैं.
11. साधारणतः इस रेस में 20 से 22 टीमें हिस्सा लेती हैं हर टीम में 9 खिलाडी होते हैं.
12. इस रेस में फ़्रांस सहित पूरी दुनिया से साईकिल सवार भाग लेते हैं.
13. इस रेस के सबसे पहले विजेता फ़्रांस के मौरिस गारिन थे.
(मौरिस गारिन)
Image soource:BikeRaceInfo
14. इस रेस में साईकिल सवार जितनी ऊंचाई चढ़ते हैं उतने में एवेरेस्ट को 3 बार चढ़ा जा सकता है.
15. यह रेस सबसे अधिक बार फ़्रांस ने 36 बार जीती है जबकि इसके बाद बेल्जियम 18 और स्पेन 12 और इटली 10 का नम्बर आता है.
16. इस रेस के अधिकांश चरण फ़्रांस में पड़ते हैं लेकिन 1960 के दशक के बाद से पडोसी देशों से भी गुजरती है, इसमें शामिल देश हैं: अंडोरा, बेल्जियम, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग, मोनाको, नीदरलैंड, स्पेन, स्विटजरलैंड और यूनाइटेड किंगडम.
Image soource:Pinterest
17. ब्रिटेन के क्रिस फ़्रोम ने 2013, 2015 और 2016 की टूर डी फ्रांस रेस को जीता है.
18. इस रेस को आयोजित करने में 1,00,000 यूरो का खर्चा आता है.
19. इस रेस के एक चरण को जीतने वाले को 20000 यूरो से लेकर 60000 यूरो तक इनाम के तौर पर मिलते हैं.
नोट: ब्रिटेन के क्रिस फ़्रोम ने 2017 की टूर डी फ्रांस रेस को भी जीत लिया है. उन्होंने लगातार तीसरी बार और कुल 4 बार यह रेस जीतने वाले पहले ब्रिटिश नागरिक होने का रिकॉर्ड भी बनाया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation