भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। रेलवे द्वारा प्रतिदिन 13 हजार से अधिक पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जाता है, जो कि करीब 8 हजार स्टेशनों से गुजरती हैं। इन ट्रेनों में करोड़ों यात्री सफर कर अपनी मंजिलों तक पहुंचते हैं।
आपने भी ट्रेनों में जरूर सफर किया होगा। भारतीय रेलवे के ट्रेनों में अमूमन 18 से 21 कोच होते हैं। हालांकि, क्या आपने कभी सिर्फ तीन कोच वाली ट्रेन में यात्रा की है। यदि नहीं, तो इस लेख में हम जानेंगे कि आखिर यह कौन-सी ट्रेन है और भारत में कहां चलती है।
किस नाम से जानी जाती है तीन कोच वाली ट्रेन
भारत की तीन कोच वाली ट्रेन को सबसे छोटी ट्रेन सेवा के रूप में भी जानते हैं। इस ट्रेन को अड्डा नाम से भी पुकारा जाता है, जिसमें सिर्फ तीन कोच ही शामिल रहते हैं।
कहां से कहां तक चलती है ट्रेन
तीन कोच वाली ट्रेन का संचालन पहले झांसी के कोंच से एट तक किया जाता था। इस बीच यह ट्रेन 12.8 किलोमीटर की दूरी तय करती थी। हालांकि, अब यह ट्रेन सरसोकी स्टेशन तक यात्रा करती है, जो कि कुल 46 किलोमीटर का सफर पूरी करती है।
कब और क्यों शुरू हुई थी ट्रेन
कोंच से चलने वाली इस ट्रेन की शुरुआत अंग्रेजों द्वारा 1904 में की गई थी। उस समय इस ट्रेन की शुरुआत व्यवसाय के लिए की गई थी, हालांकि बाद में इसका उपयोग बदला। समय के साथ ट्रेन की रफ्तार भी जारी रही, लेकिन एक समय ऐसा भी आया कि इस ट्रेन सेवा को बंद करना पड़ा।
1997 में बंद करनी पड़ी ट्रेन सेवा
कोंच से एट तक चलने वाली इस ट्रेन को वित्तीय घाटे की वजह से साल 1997 में बंद करना पड़ा। ऐसे में स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। क्योंकि, इस ट्रेन से स्कूल, कॉलेज व नौकरीपेशा वाले लोग शटल यात्रा किया करते थे। ऐसे में ट्रेन के बंद होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
फिर से शुरू हुई ट्रेन
स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन देखते हुए रेलवे द्वारा इसे फिर से शुरू करने का फैसला किया गया। इसकी कुल दूरी को बढ़ाकर 46 किलोमीटर तक कर सरसोकी रेलवे स्टेशन तक चलाया गया।
कौन-बनेगा करोड़पती शो में पूछा गया था सवाल
आपको बता दें कि ट्रेन सेवा को लेकर टीवी पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति शो में सवाल पूछा गया था, जिसमें सिर्फ तीन कोच वाली ट्रेन सेवा को लेकर सवाल किया गया था। ऐसे में यह रेल सेवा भारत की प्रसिद्ध रेल सेवाओं में से एक है।
पढ़ेंः कहां से निकलती है सिंधु नदी और भारत में कहां से होता है इसका प्रवेश, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation