उत्तर प्रदेश विविधताओं से भरा प्रदेश है, जो कि अपने आप में कई शहरों की संस्कृति, अनूठी परंपराएं, खान-पान और भाषाओं को समेटे हुए है। इसके साथ ही यह भारत में सबसे अधिक जिले वाला राज्य है, जहां आपको कुल 75 जिले मिलेंगे।
पढ़ेंः कौन-सी है दुनिया की सबसे धीमी ट्रेन, जानें
हालांकि, क्या आपको पता है कि भारत के इस राज्य में एक ऐसी जगह भी है, जहां स्थित रेलवे स्टेशन पर ट्रेन यदि खड़े हो जाए, तो वह दो जिलों में खड़ी हो जाती है। उत्तर प्रदेश के इस अनोखे रेलवे स्टेशन को इस वजह से पूरे भारत में जाना जाता है। क्या आपको पता है कि भारत का यह कौन-सा रेलवे स्टेशन है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
उत्तर प्रदेश में है सबसे बड़ा रेल नेटवर्क
भारतीय रेलवे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। इसके साथ ही विश्व में इसका चौथा स्थान है। हालांकि, भारत के सभी राज्यों में उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है, जो कि सबसे अधिक रेल नेटवर्क वाला राज्य है। इस राज्य में कुल 9077.45 किलोमीटर रेल नेटवर्क है। ऐसे में अकेले उत्तर प्रदेश में ही करोड़ों यात्री सफर करते हैं।
उत्तर प्रदेश में कौन-सा है दो जिलों वाला रेलवे स्टेशन
यदि आप उत्तर प्रदेश में ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और आपकी ट्रेन कंचौसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी हो जाती है, तो आपकी आधी ट्रेन कानपुर देहात और आधी ट्रेन औरेया जिले में खड़ी होगी।
क्यों दो जिलों में खड़ी होती है ट्रेन
भारत का कंचौसी रेलवे स्टेशन कानपुर देहात और औरेया जिले के बार्डर पर पड़ता है। ऐसे में दिल्ली-हावड़ा रूट वाया कानपुर देहात और औरेया से जाने वाली ट्रेन इस स्टेशन पर रूकते हुए जाती है। वहीं, जब भी ट्रेन यहां पर खड़ी होती है, तो ट्रेन के आधे लोग कानपुर देहात और आधे लोग औरेया जिले में खड़े होते हैं।
कानपुर और औरेया जिले के लोग पकड़ते हैं ट्रेन
कंचौसी रेलवे स्टेशन ऐसा स्टेशन है, जहां पर कानपुर देहात और औरेया जिले के लोग एक साथ आकर ट्रेन पकड़ते हैं। यह स्टेशन दोनों जिले से ही पास में पड़ता है। ऐसे में यहां से अलग-अलग रूट के लिए लोग ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation