भारत के श्रम मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि भारत में 2017 में 17 करोड़ लोग बेरोजगार है और बेरोजगारी बढ़ने की दर अपने सबसे ऊंचे स्तर पर है. इस तरह में माहौल में सभी लोगों के लिए अपनी रोजी-रोटी की व्यवस्था करना सबसे बड़ा सवाल है. इसलिए इस लेख में हम इन बेरोजगार लोगें की समस्याओं को कम करने के लिए कुछ ऐसे उद्योगों और व्यवसायों के बारे में बता रहे हैं जो कि थोड़ी पूँजी की सहायता से शुरू किये जा सकते है. इस लेख में हमने यह भी बताया है कि कौन सा बिज़नेस 10 हजार रुपये में और कौन सा 50 हजार या उससे अधिक का निवेश करने पर खोला जा सकता है. लोगों की सुविधा के लिए यहाँ यह भी बताया गया है कि रुपये की व्यवस्था कहाँ से करें.
आइये अब जानते हैं कि कितने रुपये की मदद से कौन सा बिज़नेस शुरू किया जा सकता है.
1. 15 हजार रुपए में शुरू होने वाले बिजनेस: इन सभी बिज़नेस को शुरू करने के लिए भारत सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बिना कुछ गिरवी रखे 50 हजार का ऋण शिशु उद्योग केटेगरी के अंतर्गत लिया जा सकता है.
a. प्रिंट और फोटो कॉपी बिजनेसः यह बिजनेस 10 हजार रुपए में शुरू हो सकता है. इसके लिए आपको एक प्रिंटर, फोटो स्टेट मशीन और एक उपयुक्त स्थान जो कि किसी बस्ती, कॉलेज, स्कूल, सरकारी दफ्तर या कोर्ट के पास होना चाहिए.
b. मोबाइल रीचार्ज और सिम कार्ड बिक्री: यह बिजनेस 7 से 10 हजार रुपए में शुरू हो सकता है. यह हमेशा चलने वाला बिज़नेस माना जाता है क्योंकि लोग साल भर अपने मोबाइल के रिचार्ज कूपन खरीदते हैं. इसका सबसे अच्छा फायदा यह है कि इस बिज़नेस को घर के किसी बाहरी कमरे में खोला जा सकता है और घर को कोई भी सदस्य इसे चला सकता है. इसे चलाने के लिए व्यक्ति को किसी डिग्री धारक होने की जरुरत भी नही होती है.
image source:Newsmobile
c. ब्रेकफास्ट शॉपः इस बिसनेस को चलाने के लिए बहुत ज्यादा शुरूआती खर्चे की जरुरत नही होती है. आप इस बिज़नेस को चलाने के लिए घर की लेडीज की मदद भी ले सकते हैं. अगर इस प्रकार की मूवेबल शॉप किसी कॉलेज, स्कूल या किसी ऑफिस या कोर्ट के बाहर लगायी जाये तो बिज़नेस बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा. आपके घर के आस पास भी बहुत से ऐसे लोग होंगे जो अपनी फैमिली के साथ नही रहते हैं और सुबह अच्छा नास्ता खोजते रहते हैं.ऐसे लोग आपके ग्राहक हो सकते हैं.
d. प्लांट नर्सरीः घर को खूबसूरत बनाने के लिए प्लांट नर्सरी पर बहुत-से लोग डिपेंड रहते हैं.आप इस बिज़नेस को लोकल नगर पालिका के अधिकारी की मदद से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए सबसे उपयुक्त जगह सड़क के किनारे ही होती है क्योंकि इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलती है और सड़क का किनारा होने के कारण ग्राहक भी बड़ी मात्रा में मिलते हैं.
E. जूस की दुकान: जैसे जैसे लोगों की जिंदगी में आपा-धापी बढ़ रही है वैसे ही लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है. अब लोग बचत की नही बल्कि सेहत की ज्यादा चिंता करते हैं. आपने देखा होगा कि हर मौसम में जूस की दुकान पर हमेशा भीड़ लगी रहती है.
भारत में रोजगार और विकास के विभिन्न कार्यक्रमों की सूची
2. 50 हजार तक की लागत से शुरू होने वाले बिज़नेस इस प्रकार हैं :
a. डिजिटल स्टूडियोः यह बिजनेस 50 हजार रुपए से शुरू किया जा सकता है. कम्प्यूटर, यूपीएस, फोटो क्वालिटी प्रिंटर आदि की बिक्री और मरम्मत का बिजनेस बेहतर विकल्प है. इस बिज़नेस की डिमांड भी साल के ज्यदातर महीनों में रहती है. यह बिज़नेस फैमिली फंक्शन जैसे बर्थडे, तिलक, मुंडन, शादी की सालगिरह इत्यादि में ठीक चलता है.
b.घर में ब्यूटी पार्लर: यह बिज़नेस अपने घर में ही शुरू किया जा सकता है. इसके लिए आपको ब्यूटिशियन का कोर्से करना पड़ सकता है. यह रिसेशन प्रूफ अर्थात हमेशा चलने वाला बिज़नेस है क्योंकि हर किसी के पड़ोस में शादी, बर्थडे, सालगिरह इत्यादि फंक्शन होते ही रहते हैं. इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ कॉस्मेटिक सामान और अच्छे संपर्क जुटाने की जरुरत होगी.
c. क्रेच सेंटर: इन तरह के सेंटर की मांग ज्यादातर शहरों में होती है जहाँ पर पति और पत्नि दोनों जॉब करते हैं और जिनके पास बच्चों को सँभालने का समय नही होता है.इस सेंटर में बच्चों के लिए कुछ खिलौने और गेम्स खरीदने के लिए रुपयों की जरुरत पड़ती है.
3. 50 हजार से 1 लाख रुपये में शुरू होने वाले बिज़नेस: इन सभी बिज़नेस को शुरू करने के लिए भारत सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बिना कुछ गिरवी रखे 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का ऋण “किशोर केटेगरी” में तहत लिया जा सकता है.
a. मिनरल वाटर सप्लायरः जैसे-जैसे प्रदूषण बढ़ रहा है वैसे वैसे प्रथ्वी का जल भी दूषित होता जा रहा है और भूजल के अधिक दोहन के कारण जल स्रोतों का जल सूखता जा रहा है. इन परिस्तिथियों में शुद्ध पानी की पूर्ती करना एक बहुत बड़ा बिज़नेस बन गया है. वर्तमान में शुद्ध जल का बिज़नेस 60 अरब रूपये का हो चुका है और यह हर साल 33% की दर से बढ़ रहा है. इस बिज़नेस के लिए आप किसी ब्रांडेड पानी की एजेंसी लेकर बोतल बंद पानी की सप्लाई घरों में शुरू कर सकते हैं. लेकिन यदि आप अपना वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाना चाहते हैं तो खर्चा 5 लाख से 8 लाख तक का हो सकता है.
image source:waterandmegacities.org
b. ट्रैवल एजेंसीः रेल-बस रिजर्वेशन और शहर के भीतर टैक्सी बुक करने का व्यवसाय भी अच्छे मुनाफे वाला है. इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रुपये की जरुरत पड़ेगी.
c. आर्टिफिशियल ज्वैलरी शॉपः इस बिजनेस की बाजार में अच्छी मांग है. 1 लाख रुपए खर्च करें तो आर्टिफिशियल ज्वैलरी का बिजनेस स्टार्ट किया जा सकता है.
सरकारी मदद से शुरू किये जाने वाले कुछ बिज़नेस इस प्रकार हैं: इन बिज़नेस को शुरू करने के लिए भारत सरकार के प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत जरुरत के अनुसार 50 हजर से 10 लाख तक का ऋण लिया जा सकता है. इसके अलावा स्टार्ट उप इंडिया स्कीम के तहत भी भारत सरकार से तकनीकी और वित्तीय सहायता से सकते हैं.
4 . बेकरी का बिजनेस: आजकल फ़ास्ट फ़ूड के बढ़ते चलन के कारण इस व्यापार को भारत के किसी भी छोटे/बड़े शहर में शुरू किया जा सकता है .
स्वयं की लागत: Rs. 85,000
सरकारी मदद: 3.50 लाख
वार्षिक कमाई : 4.0 लाख
विस्तृत जानकारी: इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में 85000 रुपये स्वयं की जेब से और बकाया के 3.5 लाख रुपये सरकार से ले सकते हैं . प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप 2.95 लाख रुपये का टर्म लोन तथा 1.50 लाख रुपये का कार्यशील पूंजी लोन (working capital loan) ले सकते हैं . इसे छोटे से शहर में भी शुरू किया जा सकता है . इस बिज़नेस से आप अपनी लागत को निकालकर लगभग 35000 रुपये/महीने कमा सकते हैं .
5. सेनेटरी नैपकिन का बिज़नेस: इस बिज़नेस को 15000 रुपये की निजी लागत से भी शुरू किया जा सकता है. भारत सरकार द्वारा स्वच्छता पर अधिक ध्यान दिए जाने के कारण इस बिज़नेस में और भी चमक आ गयी है .
स्वयं की लागत: 15,000 रुपये
सरकारी मदद: 1.50 लाख रुपये
वार्षिक कमाई : 1.8 लाख रुपये
विस्तृत जानकारी: इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको लगभग 1.5 लाख रुपये की जरुरत होगी जिसमे 1.35 लाख का लोन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से मिल जायेगा . यदि आप 1440 सेनेटरी नैपकिन एक दिन में तैयार करते हैं और एक पैकेट में 8 नैपकिन भी रखी जाती हैं तो एक साल में 54000 पैकेट तैयार किये जा सकते हैं . यदि एक पैकेट की कीमत 13 रुपये रखी जाती है तो आप साल भर में लगभग 7 लाख रुपये की बिक्री के सकते हैं . और यदि इस आय में से पूरी लागत को निकाल दिया जाये तो साल में 2 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है .
6. मुर्गी पालन के लिए ऋण: वर्तमान समय में मांसाहारी भोजन खाने वालों की संख्या बढ़ने के कारण यह सबसे ज्यादा उभरता हुआ बिज़नेस है. इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको पहली यह शर्त पूरी करनी होगी कि आपके 500 मीटर के दायरे में कोई और मुर्गी पालन केंद्र नही होना चाहिये .
इसके लिए अगर आपको लोन की जरुरत है तो आप भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी पास की ब्रांच में जाकर “Broiler Plus” नामक योजना के तहत 5000 मुर्गियां पालने के लिए 3 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं और यदि आप 15000 मुर्गियां पालना चाहते हैं तो अधिकत्तम 9 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है . यह लोन छप्पर बनाने, कमरा बनाने, पानी और बिजली की व्यवस्था करने और अन्य उपकरण खरीदने के लिए मिल सकता है . इस लोन को चुकता करने के लिए आपको 5 साल का समय मिलेगा जिसे न चुका पाने की हालत में 6 महीने तक का अतिरिक्त समय भी मिल सकता है.
image source:Agrifarming.in
ऊपर दिए गए बिज़नेस मॉडल के अलावा निम्न तरीके से भी लोग बहुत कमाई कर रहे हैं:
7. वीडियो बनाकर: लोग कुछ रोचक से वीडियो जो कि किसी भी क्षेत्र के हो सकते हैं जैसे शिक्षा, मनोरंजन, खेलकूद, अजब गज़ब इत्यादि को बनाकर यू ट्यूब को बेच सकते हैं.
कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर,मोबाइल एप्प बना कर, मछली पालन करके, शहद उत्पादन करके,ब्लॉग्गिंग करके और इलेक्ट्रॉनिक चीजों की रिपेयरिंग करके भी रुपये कमाए जा सकते हैं.
अंत में यह कहना ही ठीक होगा कि मेहनती और जुनूनी लोगों के लिए पैसा कमाना कोई बड़ी समस्या नही है. अगर कोई ईमानदारी से पैसा कमाना चाहता है तो ऊपर दिए गए व्यवसाय में से अपनी योग्यता और सहूलियत के हिसाब से बिज़नेस शुरू कर सकता है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि लोग फटाफट और बिना संघर्ष किये रुपये कमाना चाहते हैं जो कि बिज़नेस में संभव ही नही है.
नोट: यदि किसी व्यक्ति को रोजगार/लाइसेंस से सम्बंधित कोई राय लेनी है तो वह टोल फ्री नम्बर 1800-180-6763 पर काल कर सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation