भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है। अगर यूं कहें कि इस देश में क्रिकेट एक धर्म की तरह है, तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारत में क्रिकेट के विकास के लिए एक राष्ट्रीय शासी निकाय है। "बीसीसीआई" की स्थापना दिसंबर 1928 में तमिलनाडु सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत एक 'सोसाइटी' के रूप में की गई थी।
बीसीसीआई का अपना संविधान है, जो खिलाड़ियों और प्रशासकों के लिए नियमों और दिशानिर्देशों के साथ-साथ बोर्ड के सुचारू कामकाज से संबंधित नियमों की परिकल्पना करता है।
क्या है बीसीसीआई लोगो की कहानी
बीसीसीआई का लोगो "ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ इंडिया" के प्रतीक से लिया गया है, जो कि औपनिवेशिक काल के दौरान ब्रिटिश राज का प्रतीक है। ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ इंडिया पुरस्कार की शुरुआत 1861 में महारानी विक्टोरिया द्वारा 1857 के युद्ध के दौरान भारत के अपने वफादार राजकुमारों और भारतीय राजाओं को खुश करने के लिए की गई थी।
अगर आप ध्यान से देखेंगे, तो पाएंगे कि भारतीय क्रिकेटरों की जर्सी पर बीसीसीआई के लोगो के ऊपर तीन स्टार बने होते हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि हर घटना का एक कारण होता है, बीसीसीआई लोगो के ऊपर तीन सितारों के साथ भी ऐसा ही है।
मशहूर खेल सहायक उपकरण बनाने वाली कंपनी 'नाइक' ने 2011 विश्व कप में भारत की जीत के बाद भारतीय क्रिकेटरों की जर्सी पर इन तीन सितारों को शामिल किया था।
'नाइक' भारतीय क्रिकेट टीम का आधिकारिक किट प्रायोजक थी, जो भारतीय क्रिकेट टीम को मैच के साथ-साथ अभ्यास सत्र के लिए वर्दी प्रदान करती थी। आधिकारिक किट प्रायोजन अधिकार नाइकी को 2016 से 2020 तक 5 वर्षों के लिए ₹370 करोड़ में दिए गए थे।
क्यों होते हैं तीन सितारें
जैसा कि हम जानते हैं कि भारतीय टीम ने पहला विश्व कप 1983 में फाइनल मैच में वेस्टइंडीज को हराकर जीता था। महान ऑलराउंडर कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह कप जीता था।
दूसरी विश्व कप जीत 2007 में हुआ, जब भारतीय टीम ने पहला टी20 विश्व कप जीता।
वहीं, साल 2011 में वानखेड़े स्टेडियम में एमएस धोनी का वह सिक्सर शॉट कौन भूल सकता है। यह भारतीय क्रिकेट टीम का तीसरा विश्व कप था। यही वजह है कि टीम की जर्सी पर तीन सितारे लगे हुए हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अब तक 6 विश्व कप जीते हैं, यही कारण है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लोगो पर अब 6 सितारे हो जाएंगे।
तो हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भारतीय क्रिकेटरों की जर्सी पर बीसीसीआई के लोगो के ऊपर तीन स्टार होने के पीछे का कारण समझ गए होंगे।
पढ़ेंः भारत के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की लिस्ट, यहां पढ़ें
पढ़ेंः भारत के किस राज्य में हैं सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation