किसी भी देश को आर्थिक रूप से आगे बढ़ने के लिए अपने पैसे की स्थिति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने की आवश्यकता होती है। वहीं, दो दोशों के बीच मुद्रा के आदान-प्रदान से भी आर्थिक विकास के पहिये को रफ्तार मिलती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब भी भारतीय रूपये की मजबूती देखनी होती है, तो हम अक्सर अमेरिकी डॉलर से अपनी मुद्रा की तुलना करते हैं और अमेरिकी डॉलर को सबसे अधिक महंगा मान बैठते हैं। हालांकि, जमीनी स्तर पर ऐसा नहीं है, लेकिन सवाल है कि तो फिर क्या है। दरअसल, अमेरिकी डॉलर सबसे महंगी करेंसी नहीं है, बल्कि इसके अलावा भी कई ऐसे देश हैं, जिनकी करेंसी भारत की तुलना में अधिक महंगी है। हालांकि, समय के साथ-साथ करेंसी के मूल्य में बदलाव होता रहता है, लेकिन इसके बावजूद कुछ देशों की करेंसी सबसे अधिक महंगी बनी रहती है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम दुनिया की कुछ महंगी करेंसी के बारे में जानेंगे।
यह है दुनिया की सबसे महंगी करेंसी
दुनिया की सबसे महंगी करेंसी की बात करें, तो वह कुवैती दीनार को माना जाता है। यह कुवैत में चलने वाली करेंसी है, जो कि संयुक्त राज्य अमेरिका समेत अन्य देशों से भी बहुत अधिक है। आपको बता दें कि एक कुवैती दीनार की कीमत भारतीय रुपये में 268.3 रुपये है, जो कि बदलती रहती है।
इस करेंसी की भी होती है सबसे महंगी में गिनती
कुवैती दीनार के बाद दुनिया की सबसे महंगी करेंसी में बहरीन दीनार की भी गिनती होती है। एक बहरीन दीनार की कीमत भारतीय रुपयों में 218.9 होती है। आपको बता दें कि बहरीन फारस की खाड़ी में सऊदी अरब के पूर्व में स्थित है।
ओमानी रियाल की भी है मजबूत स्थिति
यह मुद्रा ओमान में चलती है, जो कि पश्चिमी एशिया में स्थित एक देश है। यह देश दुबई, सऊदी अरब और यमन के साथ अपनी सीमाओं को साझा करता है। इस देश की एक ओमानी रियाल भारतीय रुपयों की तुलना में 214.7 रुपये का है।
जॉर्डन दीनार का भी मूल्य है अधिक
जॉर्डन एक अरब देश है, जो कि जॉर्डन नदी के पूर्वी किनारे पर बसा हुआ है। इस देश की मुद्रा भी दुनिया में मजबूत मानी जाती है। यहां का एक जॉर्डन दीनार भारतीय रुपयों की तुलना में 116.3 रुपये का है।
पाउंड स्टर्लिंग का इतना है मूल्य
आपको बता दें कि पाउंड स्टर्लिंग यूनाइटेड किंगडम की करेंसी है, जो कि दुनिया में महंगी करेंसी में गिनी जाती है। एक पाउंड स्टर्लिंग भारतीय रुपयों की तुलना में 102 रुपये का है।
पढ़ेंः कौन-सा है भारत का सबसे लंबा पुल, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation