ज़िम्बाब्वे की टीम ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए T20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. इस मैराथन पारी का नेतृत्व कप्तान सिकंदर रज़ा ने किया जिन्होंने शानदार शतक भी जड़ा. रज़ा की कप्तानी में टीम ने बुधवार, 23 अक्टूबर को गाम्बिया के खिलाफ खेलते हुए सबसे बड़े टीम स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
यह मुकाबला आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालिफायर बी, 2024 के तहत नैरोबी के रुआरका स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेला गया था.
इससे पहले ज़िम्बाब्वे का सबसे बड़ा T20I स्कोर 286/5 था, जो हाल ही में बनाया गया था. रज़ा ज़िम्बाब्वे की ओर से टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं.
यह भी देखें: Highest T20I Score: T20I के सबसे बड़े टीम स्कोर कौन से है? अब 344 रन बना टी20I का सर्वोच्च स्कोर
पावरप्ले और छक्कों की बरसात:
इस ऐतिहासिक मैच में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पावरप्ले में 103/1 का स्कोर बनाकर दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले टोटल दर्ज कि. टीम की आक्रामक बल्लेबाजी में ब्रायन बेनेट (50) और तदीवनाशे मरुमानी (19 गेंदों पर 62 रन) का भी अहम योगदान रहा.
भारत का रिकॉर्ड भी हुआ ध्वस्त:
ज़िम्बाब्वे ने 344/4 का स्कोर बनाकर गाम्बिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा टोटल खड़ा किया. इसके साथ ही ज़िम्बाब्वे की टीम ने नेपाल द्वारा बनाये गए सबसे बड़े स्कोर को भी धराशायी कर दिया. इसके साथ ही ज़िम्बाब्वे ने भारत के 297 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया.
हालांकि, भारत का रिकॉर्ड अब भी दो फुल मेंबर टीमों के बीच सबसे बड़े स्कोर के रूप में कायम है.
रज़ा ने खेली साहसी पारी:
Sikander Raza: सिकंदर रज़ा ने इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग पारी में 43 गेंदों पर नाबाद 133 रन बनाए. रजा ने धमाकेदार पारी के दौरान 7 चौके और 15 छक्के जड़ें. इससे पहले ज़िम्बाब्वे का सबसे बड़ा T20I स्कोर 286/5 (सेशेल्स के खिलाफ) था.
यह भी देखें:
T20I में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें पूरी लिस्ट
Records went for a toss as a Sikander Raza special powered Zimbabwe to a world record T20I score of 344! 🔥 pic.twitter.com/eiXXg2TQRD
— FanCode (@FanCode) October 23, 2024
Comments
All Comments (0)
Join the conversation