आईटी क्षेत्र के निर्यात पर नास्कॉम का अनुमान
निर्यात 47 अरब डॉलर रहने का अनुमान:
नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एण्ड सर्विस कंपनीज, नास्कॉम की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2008-09 में देश के सूचना प्रौद्योगिकी व बिजनेस प्रोसेसिंग आउटसोर्र्सिंग निर्यात 47 अरब डॉलर रहने का अनुमान है।
2007-08 में यह निर्यात 31.4 अरब डॉलर के थे। यद्यपि नास्कॉम ने बाजार की अनिश्चितता को देखते हुए 2009-10 के लिए कोई अनुमान नहीं व्यक्त किया है। 2010-11 में इस क्षेत्र से निर्यात 60-62 अरब डॉलर रहने के अनुमान व्यक्त किए गये हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि अमेरिका आज भी आईटी क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा निर्यातक देश है, फिर भी एशियाई व यूरोपीय देशों में भी निर्यात में लगातार वृद्धि हो रही है। यही नहीं स्वदेशी बाजार में भी सॉफ्टवेयर की माँग तेजी से बढ़ रही है। 2007-08 में यह माँग 9200 करोड़ रुपये की थी जो 2014-15 तक 52,200 करोड़ रुपये तक पहुँच जाने की संभावना है। देश में आईटी के क्षेत्र में रोजगार में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। 2008-09 में देश में आईटी-बीपीओ के क्षेत्र में कुल रोजगार लगभग 1.02 करोड़ थे।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation