गवर्नमेंट सेक्टर में युवाओं के लिए अवसर
सरकारी नौकरियों का आकर्षण भारत में शुरुआत से रहा है। यहां तक कि भारत में मुस्लिम और अंग्रेजी शासन के दौरान भी सरकारी नौकरों को समाज में काफी ज्यादा अहमियत दी जाती थी। यह सिलसिला आजादी के बाद काफी लंबे अर्से तक चलता रहा। लेकिन 1991 में आर्थिक उदारीकरण ने पूरे परिदृश्य को बदल कर रख दिया। 1991 तक हालात यह थी कि निजी क्षेत्र में कुछ गिने-चुने क्षेत्र ही थे जहां अच्छी नौकरियां उपलब्ध थीं। लेकिन आर्थिक उदारीकरण के बाद तो निजी क्षेत्र में नौकरियों की बहार ही आ गई। निजी क्षेत्र में बेहतर अवसर मिलने के कारण कुछ वर्षों के लिए युवाओं का मोह सरकारी नौकरियों की ओर से हट गया था। सबसे ज्यादा अवसर तो मैनेजमेंट और आईटी में पैदा हुए जहां अच्छे वर्किंग इनवॉयरमेंट के साथ-साथ सैलरी लाखों में मिलने लगी। सरकारी क्षेत्र में कुछ ऐसे क्षेत्र भी थे जहां नौकरी करने वालों का टोटा हो गया, उदाहरणस्वरूप- डिफेस का क्षेत्र जहां आज भी हजारों अफसरों की पोस्ट उचित कैडीडेट न मिलने की वजह से खाली पड़ी हैं। लेकिन आर्थिक मंदी की मार और उसके प्रभाव ने सरकारी नौकरी को फिर से एक बार युवा वर्ग के लिए पसंदीदा बना दिया है। छठे वेतन आयोग की सिफारिश ने युवाओं का रुझान बदलने में अहम भूमिका अदा की है। इसके साथ ही आर्थिक उदारीकरण के बाद लंबे समय तक सरकारी क्षेत्र में नई नौकरियां लगभग न के बराबर निकल रही थीं। लेकिन अब लगभग प्रत्येक सेक्टर में नौकरियों की बहार आ गई है। अब सरकारी क्षेत्रों में भी सैलरी काफी अच्छी मिल रही है। एक अनुमान के मुताबिक, एक प्रोफेसर को पचास हजार से ऊपर की सैलरी मिल रही है। बैंक में तो नौकरयों की बहार आई हुई है। पहले जहां दो सौ या तीन सौ पीओ के पद निकलते थे, अब उसकी संख्या हजारों में हो गई है। इसी तरह रक्षा विभाग में भी युवाओं को आकर्षित करने के लिए नियमों में परिवर्तन की बात की जा रही है। भारतीय रेलवे में तो युवाओं के लिए हमेशा से अधिकारी से लेकर चपरासी तक के पद निकलते रहे हैं। सिविल सेवा में युवाओं का रुझान पहले की तरह ही बरकरार है। देश में साक्षरता के क्षेत्र में काफी ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जिसकी वजह से काफी संख्या में टीचिंग जॉब्स निकल रहे हैं। इस प्रकार कहा जा सकता है कि सरकारी नौकरी करनेवाले युवाओं के लिए अब अवसर की कमी नहीं है। यदि सार्वजनिक क्षेत्रों पर नजर दौड़ाएं तो कुछ ऐसे महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं, जहां नौकरी के अवसर युवाओं के लिए हमेशा से रहे हैं। कुछ प्रमुख क्षेत्र हैं :
Comments
All Comments (0)
Join the conversation