नर्सिग ही एक ऐसा कार्य-क्षेत्र है, जहां पूरी तरह से महिलाएं छाई हुई हैं। यदि हम अपने आसपास के हॉस्पिटल या स्वास्थ्य केंद्रों को देखें, तो पाएंगे कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कर्मचारियों का सबसे बडा समूह नर्सो के रूप में कार्यरत हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, कोई भी मेडिकल सर्विस बिना नर्सिंग के पूर्ण नहीं है। यह प्रोफेशन उन महिलाओं के लिए सबसे उपयुक्त है, जो समाज के लिए कुछ करना चाहती हैं।
कोर्सेज
बीएससी इन नर्सिंग (3 से 4 साल)
डिप्लोमा इन नर्सिंग (3 साल)
बीएससी इन मिलिट्री नर्सिंग (4 से 5 साल)
जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (3 साल 6 माह)
हेल्थ वर्कर (18 माह)
शैक्षणिक योग्यता
बीएससी इन नर्सिंग, बीएससी मिलिट्री नर्सिंग तथा जनरल नर्सिंग ऐंड मिडवाइफरी करने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास होना आवश्यक है। डिप्लोमा इन नर्सिंग करने के लिए इन्हीं विषयों में 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है। हेल्थ वर्कर कोर्स दसवीं के बाद भी किया जा सकता है।
व्यक्तिगत योग्यता
एक अच्छी नर्स बनने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के साथ-साथ आपमें धैर्य, जिम्मेदारी और समर्पण का भाव होना चाहिए। इन सभी के अलावा, हर समय किसी भी तरह के कार्य करने के लिए तैयार भी रहना चाहिए।
कार्य की रूपरेखा
एक प्रशिक्षित नर्स की आवश्यकता जर्नल वार्ड से लेकर ऑपरेशन थियेटर तक में होती है। सामान्यत: नर्स का कार्य रोगी की देखभाल करना, उसे समय पर दवाइयां देना, रोगियों के हेल्थ रिकॉर्ड्स को मेंटेन करना तथा ऑपरेशन थियेटर में उपकरणों को लगाना होता है। अनुभव प्राप्त करने के बाद नर्स ऑपरेशन करने में डॉक्टर की सहायता भी करती हैं।
कहां-कहां हैं संभावनाएं
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के कारण स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आ रहा है। केवल भारत में ही नहीं, विदेशों में भी हेल्थ सेक्टर में विशेषज्ञ तथा प्रशिक्षित नर्सों की काफी आवश्यकता महसूस की जा रही है। नर्सिग कोर्स को करने के बाद आप सरकारी तथा प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, अनाथ आश्रमों, इंडस्ट्री, मिलिट्री सर्विस, स्कूलों तथा शिक्षा-संस्थानों में नौकरियां प्राप्त कर सकती हैं।
सैलॅरी व सुविधा
नर्सों को शुरुआती दौर में 8 से 12 हजार रुपये प्रति माह या इससे अधिक वेतन मिलता है। इसके अलावा, कुछ अस्पताल फ्री-मेडिकल ट्रीटमेंट तथा रहने-खाने की सुविधा भी प्रदान करते हैं। यदि आप विदेश में काम करने की इच्छुक हैं, तो आप शुरुआती दौर में 25 से 30 हजार प्रति माह कमा सकती हैं। वैसे, इस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करने के बाद आप और भी अधिक वेतन पा सकती हैं।
विश्व में है मांग
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ लेबर के अनुसार, पूरे विश्व में भारत के केरल क्षेत्र की नर्सें सर्वाधिक कार्यरत हैं। इससे यह पता चलता है कि विश्व में भारतीय नर्सों की बहुत अधिक डिमांड है। यह डिमांड वर्ष 2009 से 2016 के बीच 23 प्रतिशत की दर से बढने की संभावना है। विदेश ही नहीं, देश में भी ट्रेंड प्रोफेशनलों की काफी कमी है।
प्रमुख संस्थान लेडी हार्डिग मेडिकल कॉलेज, शहीद भगत सिंह रोड, नई दिल्ली
एम्स, नई दिल्ली
www.aiims.ac.in
जामिया हमदर्द कॉलेज ऑफ नर्सिग, नई दिल्ली
www.jamiahamdard.edu)
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज ऐंड सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली
www.vmmc-sjh.nic.in
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली,
www.mamc.ac.in
छत्रपति शाहूजी महाराज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
www.kgmcindia.edu
इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
www.bhu.ac.in
सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज, मुम्बई 222.द्मद्गद्व.द्गस्त्रह्व मीनाक्षी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मीनाक्षी यूनिवर्सिटी, चेन्नई
www.maher.ac.in
केएनएच मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल, भागलपुर, बिहार
www.knhmchbgp.org
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना, पंजाब
http://cmcludhiana.org
क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ नर्सिग, बेंगलुरु
www.christiancollegeba ngalore.org)
प्रियंका सिंहल
इस क्षेत्र में आगे बढने के लिए एक नर्स में कौन सी योग्यताएं एवं क्षमताएं होनी चाहिए?
एक अच्छी नर्स बनने के लिए दूसरे की भावना समझने की योग्यता जरूरी है। आपमें समस्याओं का सही ढंग से आकलन करने तथा उन्हें हल करने की क्षमता भी हो, तो बेहतर है।
लोगों के अनुसार नर्स का काम काफी चुनौतीपूर्ण होता है। आप की क्या राय है?
हां, यह काम थोडा चुनौतीपूर्ण व तनावभरा जरूर है, क्योंकि हमें उन रोगियों की देखभाल तथा डॉक्टरों के साथ काम करना होता है, जो खुद तनावपूर्ण स्थितियों से गुजर रहे होते हैं। पर ऐसी स्थिति में भी हमें सकारात्मक रवैया अपनाते हुए बेहतर से बेहतर सेवा करनी होती है।
जो महिलाएं इस क्षेत्र में आना चाहती हैं, उन्हें आप क्या सलाह देंगी?
यह जॉब न केवल पैसा कमाने के उद्देश्य से की जाती है, बल्कि लोगों की सेवा करने के लिए भी की जाती है। यदि आप में मदद करने की सच्ची भावना नहीं है, तो एक नर्स बन कर आपको खुशी व संतुष्टि कभी नहीं मिलेगी।
नर्सिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
नर्सिग इंस्टीट्यूट में दाखिला लेते वक्त सबसे पहले आप यह देख लें कि यह मान्यता प्राप्त है या नहीं! यह उन सुविधाओं को प्रदान कर रहा है, जो इस कोर्स के लिए आवश्यक है! नर्सिंग से संबंधित कॉलेजों के बारे में जानने के लिए आप इंडियन नर्सिंग काउंसिल की वेबसाइट देख सकते है।
www.indiannursingcouncil.org
वरिष्ठ नर्स सावित्री गायकवाड से प्रियंका सिंहल की बातचीत पर आधारित
Comments
All Comments (0)
Join the conversation