उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने पहले बजट में प्रदेश के युवाओं के लिए 1 लाख 50 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती का घोषणा किया है. प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधान सभा में पेश किये गए बजट में इस बाबत घोषणा किया है. निश्चित ही प्रदेश के युवाओं के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है.
वित्त मंत्री की घोषणा के अनुसार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक लाख 50 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती करने वाली है जो निश्चित ही युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है.
पुलिस में करियर बनाने के लिए प्रयासरत अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है जहाँ इतने भारी पैमाने पर पुलिस की वेकेंसी उनके लिये उपलब्ध होगी.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी ने कहा था कि पुलिस में करीब डेढ़ लाख पद खाली है और इन पर भर्ती जल्द शुरू करने का घोषणा भी किया था.
इसके साथ ही प्रदेश में हाल के दिनों में निकली इन वेकेंसी पर भी आप नजर डाल सकते हैं जिन पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है.
बांदा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बंदा ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, साइंटिस्ट और सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 7 अगस्त 2017 को या पहले अपने आवेदन कर सकते हैं.
डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैडिकल साईंसिस, लखनऊ (RMLIMS) ने सिस्टर ग्रेड – II सहित अन्य 191 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 15 जुलाई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. साइंटिस्ट, तकनीशियन सहित अन्य 271 पदों पर भर्ती के लिए भी यहां आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं.
उत्तर प्रदेश में घोषित वेकेंसी की जानकारी के लिए निम्न लिंक को देखें...
सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ तिब्बती स्टडी में टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग पदों की है वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
MNNIT इलाहाबाद भर्ती 2017, विजिटिंग फैकल्टी के 101 पदों के लिए निकली वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation