अगर आप 10वीं/12वीं पास उम्मीदवार हैं तो आपके लिए ढेरों सरकारी नौकरियां आपके आवेदन के इन्तजार में हैं. विभिन्न संगठनों द्वारा घोषित ये नौकरियां आपके लिए बेहद खास हैं क्योंकि आप इनके लिए कई दिनों से इन्तजार कर रहे थे. तो फिर देर किस बात की, आज ही आप इन पदों के लिए आवेदन करें इसके पहले कि इनके आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त हो जाए.
- इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 3495 रिक्त पदों के लिए हो रहे हैं आवेदन, यहां पाएं अप्लाई लिंक
- CRPF में स्पोर्ट्स कोटा के तहत कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के 359 पदों की अधिसूचना जारी
- असम राइफल्स टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती रैली 2018-19: 749 पदों की अधिसूचना जारी
- भारतीय नौसेना भर्ती 2018: 3400 सेलर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन @ joinindiannavy.gov.in
- मणिपुर पुलिस भर्ती 2019: 10 वीं और 11 वीं आईआर बटालियन में राइफलमैन के 1350 पद
- पूर्व मध्य रेलवे में निकली 2234 अप्रेंटिस पदों के लिए वेकेंसी, अंतिम तिथि 10 जनवरी
- वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2018-19: अपरेंटिस के 5718 पदों के लिए अधिसूचना जारी, 9 जनवरी तक आवेदन करें
- अंडमान और निकोबार पुलिस भर्ती 2019: पुलिस कांस्टेबल और 134 अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
- मिनिस्ट्री ऑफ़ इन्वाइरन्मेन्ट, फ़ॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज भर्ती 2018-19: मल्टी-टास्किंग स्टाफ 180 पद
- नॉर्थ सेंट्रल रेलवे भर्ती 2018: अपरेंटिस पदों के लिए 703 पदों की अधिसूचना जारी @ www.ncrald.org
- भारतीय डाक विभाग भर्ती 2018 - 2019: हरियाणा मंडल में 682 ग्रामीण डाक सेवकों की अधिसूचना जारी
- SJVN भर्ती 2018: 230 अप्रेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
- उत्तर पूर्व रेलवे भर्ती 2018: 745 अप्रेंटिस पदों के लिए करें आवेदन
- यूपी पुलिस भर्ती 2018: 5085 फायरमैन, जेल वार्डर और कॉन्सटेबल के लिए आवेदन 28 दिसंबर तक
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ग्रुप-सी एवं डी के 3495 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 6 दिसंबर से 26 दिसंबर 2018 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत सरकार, गृह मंत्रालय ने हेड कांस्टेबल / जीडी और कॉन्सटेबल्स / जीडी की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. सभी पद अस्थायी आधार पर है किन्तु इन्हें भविष्य में नियमित किया जा सकता है. चयनित उम्मीदवारों को भारत या बाहर कहीं भी सेवा के लिए नियुक्त किया जा सकता है. 13 जनवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में सीआरपीएफ भर्ती 201 9 के लिए योग्य खिलाड़ी (पुरुष या महिला) आवेदन कर सकते हैं.
महानिदेशक, असम राइफल्स के कार्यालय ने ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती अधिसूचना जारी की है. यह भर्ती राइफलमैन, हवलदार, नायब सुबेदार, वारंट ऑफिसर के कुल 749 पदों पर की जाएगी. पात्र पुरुष और महिला उम्मीदवार 14 जनवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय नौसेना ने सेलर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. भारतीय नौसेना में सेलर का पद बहुत ही महत्वपूर्ण होता है एवं यह 10वीं/12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा कैरियर आप्शन होता है. भारतीय नौसेना ने वैसे सभी अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से सेलर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं जो इनके लिए निर्धारित मानक योग्यता रखते हैं. अतः योग्य उम्मीदवार भारतीय नेवी के ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in से 14 दिसंबर से 20 दिसंबर 2018 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
मणिपुर पुलिस ने राइफलमैन के 1350 पदों पर भर्ती के लिए रोजगार एक्सचेंज और अन्य माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिनमें से 10 वीं आईआरबी में 675 राइफलमैन और 11 वीं आईआरबी में 675 राइफलमैन के पदों पर नियुक्ति की जाई है. उम्मीदवार 3 जनवरी 2019 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
पूर्व मध्य रेलवे ने दानापुर, धनबाद, मुगलसराय, समस्तीपुर, प्लांट डिपो / मुगलसराय सहित अन्य वर्कशॉप के लिए कुल 2234 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 10 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, वेस्टर्न रेलवे ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 9 जनवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
अंडमान और निकोबार पुलिस रेडियो संगठन ने पुलिस कांस्टेबल, फॉलवर वाटरमैन माली / गार्डनर, फॉलवर स्वीपर, फॉलवर धोबी और फॉलवर बार्बर की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 03 जनवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
मिनिस्ट्री ऑफ़ इन्वाइरन्मेन्ट, फ़ॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर (4 जनवरी 2019) तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, इलाहाबाद ने इलाहाबाद डिवीजन में विभिन्न ट्रेड्स में ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2018 तक है.
भारतीय डाक विभाग, हरियाणा सर्कल ने ग्रामीण डाक सेवकों के 682 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 02 जनवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
एसजेवीएन लिमिटेड ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 28 दिसंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
उत्तर पूर्व रेलवे ने ACT अप्रेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 29 दिसंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 5085 जेल वार्डर, फायरमैन एवं कॉन्सटेबल (हॉर्स राइडिंग पुलिस) पदों के लिए नोफिकेशन 16 नवंबर 2018 को जारी किया था. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार बोर्ड के ऑफशियल वेबसाइट के माध्यम से 28 दिसंबर 2018 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन 5085 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि 08 दिसंबर 2018 निर्धारित की गयी थी.
Comments