बहुत बार ऐसा होता है कि दो व्यक्ति बराबर मेहनत करते है या दो छात्र बराबर पढ़ाई करते हैं फिर भी एक के नंबर ज़्यादा आते हैं और दुसरे के कमl हर इंसान आजकल जीवन में सफल होना चाहता है लेकिन बहुत कम ही ऐसे है जो सफलता की उचाईयों को छू पाते हैंl क्या आपने कभी सोचा है कि उनमें क्या अन्तर है?..... या कभी आपने यह सोचा की एक सफल और असफल व्यक्ति जो बराबर मेहनत करते हैं उन दोनों में असफल क्यों पीछे है और सफल व्यक्ति आगे?.....
आइये जानते है इस से जुड़ी कुछ बहुत ही ख़ास बातें:
1. हमेशा 2 कदम आगे रहने की कोशिश:
हर सफल व्यत्कि असफल व्यत्कि की तुलना में हमेशा दो कदम आगे रहने की कोशिश करता हैl इसे उदाहरण के माध्यम से समझे तो एक सफल छात्र दूसरों की तुलना में कुछ मिनट ज़्यादा मेहनत करेगा, अपने कक्षा में होने वाले सभी गतिविधियों में हमेशा सही समय पर सम्मिलित होगा| कक्षा में एकाग्रता और अपनी पढाई के प्रति जागरूक होगा| वो हर कठिन सवाल से ज़्यादा जूझेगा या दूसरें शब्दों में वो हर काम में कुछ समय ज़्यादा देगा और उस काम को सही से पूरा करने तक हार नही मानेगा|
2. योजना बनाकर काम करना:
एक सफल और असफल व्यक्ति जो बराबर मेहनत करते है उन दोनों में सबसे बड़ा अंतर होता है कि सफल व्यक्ति हमेशा योजना बनाकर कोई काम करता हैl हर सफल छात्र में सबसे ख़ास बात यह होती है कि वह रात को सोने से पहले अगले पूरे दिन की योजना ज़रूर बना लेते हैं और फिर अगले दिन उस पर सख़्ती से अमल करते हैंl अगर वो छत्र एग्जाम देने भी जाता है तो उसके पास पूरी समय सारणी होती है कि कितने समय पर कितने सवाल हल कर लेगाl अगर आप कोई भी काम पूरी प्लानिंग के साथ करते हैं तो आपके सफ़ल होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है और साथ ही साथ आप अपने काम को सही समय पर सही तरीके से पुरे प्लानिंग के साथ कर पाते हैं|
3. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन:
काम छोटा हो या बड़ा कुछ लोगो की आदत होती है कि वह हर काम में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं,उनके हर काम में उत्कृष्टता की झलक दिखती है और ऐसे लोग ही आगे सफलता कि ओर बढ़ते हैं| सबसे पहले अपने सभी काम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने कि कोशिश करें| किसी भी काम को शुरू करने से पहले ये कभी न सोचें कि बस काम को जल्दी से जल्दी ख़तम करना है, उसकी जगह हमेशा यह कोशिश करें कि काम कोई भी हो उसमें आपकी तरफ से कोई कसर न छुटे| आपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जहाँ आपको सफलता की ऊँचाइयों तक ले जाएगा वहीं आपके काम करने के तरीके में भी दिन प्रति दिन अच्छे बदलाव भी आपको नज़र आयेंगे जो आपके काम करने के तरीके तो और बेहतर बनाता जायेगा| हमेशा एक सफल इन्सान इन बातों को ध्यान में रखकर हमेशा अपने लक्ष्य में आगे बढ़ता है|
4. हर हाल में सफल होने की मजबूत इच्छाशक्ति:
कई बार जैसे-जैसे हालात बदलते हैं वैसे-वैसे इंसान की इच्छाशक्ति कमज़ोर होने लगाती है| लेकिन कुछ ऐसे लोग होते है जिनकी किसी भी तरह के हालात में मज़बूत इच्छा शक्ति रखने की आदत होती है, उन्हें हर हाल में सिर्फ अपना लक्ष्य दिखता है और ऐसे ही लोग सफल भी होते हैंl अगर किसी काम को करने की हमारी इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो कुछ भी नामुमकिन नही है और हम हर काम को संभव बना सकते हैं| ज़रूरत है तो बस इतनी कि किसी भी परिस्तिथि में खुद को कमज़ोर न समझें| ऐसा भी हो सकता है कि अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ते समय आपको कई कठिनाइयों का सामना करना पड़े तो ऐसे समय में केवल अपने लक्ष्य के बारे में सोचें और आगे बढ़ते रहें| यदि आप कठिनाइयों के कारण हताश हो कर पीछे हट जाते हैं तो आप अपने लक्ष्य से भी दूर हो जाते हैं|
5: वक़्त की अहमियत:
पैसा अगर एक बार ख़त्म हो जाए तो इंसान दुबारा कमा सकता है लेकिन एक बार गया वक़्त दुबारा वापस नहीं आ सकता है| कहते है अगर इंसान वक़्त की अहमियत समझे तो वक़्त भी इंसान को अहमियत देता हैं| दरअसल यहाँ यह कहने का साफ़ मतलब यह है कि हमेशा समय की अहमियत को ध्यान में रखते हुए अपना काम पूरा करें, अपने काम को लेकर आलस न बरतें या आज का काम कल पर न टालें| उदाहरण के तौर पर यदि आपको किसी बहुत ही महत्वपूर्ण काम से कहीं जाना है और वहाँ जाने के लिए आपकी ट्रेन शाम 4 बजे है, अगर आप सही समय पर ट्रेन के लिए नही पहुँच पाए तो ट्रेन आपकी प्रतीक्षा नहीं करेगी| जिस कारण आप अपने काम के लिए समय पर नहीं पहुँच पाएंगे और हो सकता जिस कारण आपके हाथ से वो काम भी चला जाए| ठीक उसी तरह जैसे ट्रेन आपके लिए प्रतीक्षा नहीं कर सकती, समय भी नही करती और एक बार सही समय बीत जाये तो आप अपने लक्ष्य से भी पीछे हो जायेंगे|
शुभकामनायें !!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation