आज हम जानते हैं की किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए डिग्री से ज़्यादा डिजायर की आवश्यकता होती है. अब, स्टूडेंट्स अपना करियर सोच समझकर और अपने इंटरेस्टेड फील्ड में ही बनाते हैं. लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है की स्टूडेंट्स अपनी पसंद की फील्ड चुन तो लेते हैं लेकिन उन्हें बाद में यह एहसास होता है की उनका इंटरेस्ट या पैशन अब बदल चुका है. ऐसा इसलिए भी होता है क्यूंकि स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ-साथ और भी बहुत सी एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टिविटीज में भी हिस्सा लेते हैं जिससे उन्हें अपने सही रुजहान का पता चलता है. इस लेख में आप उन IITians के बारे में जानेंगे जिन्होंने इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त करने के बाद भी अपना करियर कामयाबी के साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में स्थापित किया है –
1. चेतन भगत – यह नाम आज सभी युवा जानते हैं क्यूंकि इन्होने अपना करियर एक राइटर, समीक्षक, पथकथा लेख़क, और साथ ही टेलीविज़न और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में बनाया है. चेतन भगत ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली से बी.टेक इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है. इन्होने अपनी पहली नॉवेल ‘फाइव पॉइंट समवन’ Goldman Sachs नामक मल्टीनेशनल कम्पनी में इन्वेस्टमेंट बैंकर की पोस्ट पर काम करते हुए लिखी थी. अपनी पहली नॉवेल की कामयाबी के बाद चेतन भगत ने ‘वन नाईट @ दी कॉलसेंटर’, ‘थ्री मिस्टेक्स ऑफ़ माय लाइफ’, ‘2 स्टेट्स’, ‘व्हाट यंग इंडिया वांट्स’ जैसी नॉवेल्स लिखी.
2. राहुल राम – एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अच्छा नाम बना चुके यह भारतीय ‘bass गिटारिस्ट’, म्यूजिक कम्पोज़र और सामाजिक कार्यकर्ता है - राहुल राम. राहुल एक विश्व प्रसिद्ध बैंड ‘ इंडियन ओसियन (Indian Ocean) से जुड़े हुए हैं. यह भी एक IITian है क्यूंकि इन्होने अपनी मास्टर्स (पोस्ट-ग्रेजुएशन) यानिकी मास्टर्स ऑफ़ साइंस इन केमिस्ट्री (M.Sc in Chemistry), IIT Kanpur से की थी. इन्हें गिटार बजाने का शौक स्कूल के दिनों से ही रहा है और इन्होने जूनियर स्कूल से अपने इस शौक को बरकरार रखा है और गुलाल, पीपली Live, और ब्लैक फ्राइडे जैसी फिल्मो के लिए गाने बनाए व गाए हैं.
3. नितिन गुप्ता – इस IITian ने स्टैंड-अप कॉमेडी करके युवाओं के दिल में एक बड़ा नाम बना चुके है. नितिन गुप्ता ने अपनी ग्रेजुएशन केमिकल इंजीनियरिंग में IIT Bombay से की है. युवा के बीच यह ‘Rivaldo’ के नाम से प्रसिद्ध हैं . इन्होने अपनी प्रतिभा और इंटरेस्ट को कॉलेज के दिनों से ही फॉलो करना शुरू कर दिया था. राहुल ने सबसे पहले अपने दोस्तों के सामने अपनी छुपी हुई कला का प्रदर्शन किया था. और इसके बाद से ही इन्होने कॉन्सर्ट्स, TED Talks, Fortune 500 जैसे इवेंट्स में परफॉर्म करते आ रहे हैं.
4. आशुतोष मतेला – यह है RedMat एंटरटेनमेंट के सह-संस्थापक, जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन बी.टेक इन सिविल इंजीनियरिंग डिग्री IIT Delhi से प्राप्त की है. आशुतोष ने अपनी एंटरटेनमेंट की फील्ड में शुरुआत अपने दोस्त आशीष लाल के साथ की थी और यह डायरेक्शन और कोरियोग्राफी में काफ़ी अच्छा नाम कमा चुके हैं. आशुतोष अबतक कई तरह की फिल्मे, डाक्यूमेंट्री, और विज्ञापनों में काम कर चुके हैं.
5. अनुरभ कुमार – इन्होंने The Viral Fever (TVF) नामक एक प्रसिद्ध ऑनलाइन एंटरटेनमेंट नेटवर्क की स्थापना कर चुके है. इन्होने अपनी ग्रेजुएशन बी.टेक इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, IIT Kharagpur से की है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत इन्होने सबसे पहले शाहरुख़ खान की प्रोडक्शन कंपनी, Red Chillies Entertainment में असिस्टेंट के रूप में की थी और साथ ही अनुरभ, भारतीय फिल्म Om Shanti Om में असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुके हैं.
6. विश्वपति सरकार – यह है राइटर और डायरेक्टर, विश्वपति सरकार जो अपना करियर एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफ़ी अच्छे से स्थापित कर चुके हैं. इन्हें ज़्यादातर लोग प्रसिद्ध TV न्यूज़ चैनल के होस्ट Arnab Goswami की नकल करते हुए TV show ‘Barely Speaking with Arnub’ के रूप में जानते हैं. विश्वपति ने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन M.Sc in Statistics (5 year integrated degree) IIT Kharagpur से की है.
7. विपुल गोयल – स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर विपुल गोयल जिन्होंने IIT Bombay से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था. विपुल गोयल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों में माने गए टॉप परफ़ॉर्मर इन कॉमेडी हैं . इन्होने कॉमेडी में अपनी शुरुआत मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को देखते हुए की थी. विपुल अपनी ‘स्वच्छ कॉमेडी’ के लिए जाने जाते हैं और The Viral Fever की सीरीज़ ‘ Humorously Yours’ में मुख्य किरदार भी निभा रहे हैं.
8. आशीष लाल – एक राइटर, एक्टर, और फिल्ममेकर बन चुके आशीष लाल ने अपनी ग्रेजुएशन IIT Delhi से सिविल इंजीनियरिंग में की है. अपना करियर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बनाने से पहले आशीष ने डाटा एनालिटिक्स में जॉब की थी. आशीष ने वर्ष 2011 में बॉलीवुड में इंग्लिश फिल्मे ‘with love’ और ‘Delhi! भी बनाई थी.
9. जगमोहन मुंद्रा – जगमोहन एक भारतीय मूल के अमेरिकी थे. उन्होंने अपनी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शुरुआत अमरीकी फिल्मो से एक राइटर-डायरेक्टर के रूप में की थी. जगमोहन ने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री MS in Electrical Engineering IIT Bombay से प्राप्त की थी और फिर वो अपनी आगे की पढ़ाई के लिए Michigan State University में Motion Pictures में Ph.D course किया था.
निष्कर्ष: हमे हमेशा उसी क्षेत्र में करियर बनाना चाहिए जिसमे हमारा रुजहान और डिजायर हो क्यूंकि बिना मन की इच्छा के चुने हुए करियर में आप सफलता नहीं पा सकेंगे. करियर में कामयाबी के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अपने रुझान को भी ज़रूर ध्यान में रखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation