SSC की तैयारी करने वाले उम्मीदवार 2000 से अधिक रिक्त पदों के लिए दिसंबर एवं जनवरी माह तक आवेदन कर सकते हैं. जी हाँ उड़ीसा, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड एवं उत्तर प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से विभिन्न रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किया है.
जहाँ ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने बागवानी विस्तार कार्यकर्ता एवं ग्रामीण कृषि कार्यकर्ता पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है वहीँ पश्चिम बंगाल एवं बिहार एवं उत्तर प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनो, म्यूनिसिपल मैनेजर, फिटर, वेल्डर, टर्नर, इंजीनियर, प्लम्बर, ड्राफ्ट्समैन, मैकेनिक मोटर वाहन, मैकेनिक डीजल इंजन, पेंटर, सर्वेयर समेत कई अन्य पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किया है.
अगर पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो मैट्रिक से मास्टर डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. तकनीकी कार्य से सम्बंधित पदों हेतु बस टेक्निकल डिग्री की जरुरत है एवं शेष सभी पदों के लिए इंटर,मैट्रिक एवं स्नातक योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आइये थोडा विस्तार से जाने कहाँ और कैसे आप एसएससी द्वारा भर्ती किये जाने वाले 2000 से भी अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते है.
OSSSC में बागवानी विस्तार कार्यकर्ता एवं ग्रामीण कृषि कार्यकर्ता के 736 पदों के लिए वेकेंसी
ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने कृषि निदेशक, ओडिशा सरकार के तहत बागवानी विस्तार कार्यकर्ता और ग्रामीण कृषि कार्यकर्ता के 736 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से 07 जनवरी 2016 तक आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर 2016 तक OSSSC की आधिकारिक वेबसाइट (osssc.gov.in) पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और पंजीकृत उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
WBSSC भर्ती 2016: 42 स्टेनो पदों के लिए करें 20 दिसंबर तक आवेदन
पश्चिम बंगाल कर्मचारी चयन आयोग (डब्लूबी एसएससी) ने स्टेनो के 42 पदों पद भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 20 दिसंबर 2016 तक वेबसाइटwww.wbssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
BSSC भर्ती 2016: म्युनिसिपल मैनेजर के 152 पदों के लिए करें 19 दिसम्बर तक आवेदन
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने म्युनिसिपल मैनेजर के 152 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 19 दिसंबर 2016 तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
JSSC ने पीजीटी के 513 पदों के लिए 30 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किये
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रेजुएट ट्रेंड टीचर पदों के आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 30 दिसंबर 2016 तक या उससे पहले आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं.
UPSSSC में डिप्लोमा/आईटीआई पास के लिए 293 सरकारी नौकरी, करें शीघ्र आवेदन
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन (यूपीएसएसएससी) ने फिटर, मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन, इलेक्ट्रीशियन सहित अन्य 293 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 17 दिसंबर 2016 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
SSC में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एवं ग्रेड डी पदों के लिए इंटर पास उम्मीदवार आवेदन करें
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एवं ग्रेड डी भर्ती 2016 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन पत्रों को 10+2 उत्तीर्ण उम्मीदवारों से 15 जुलाई 2017 तक आमंत्रित किया गया है.
उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक से कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी विस्तृत अधिसूचना की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation