असम लोक सेवा आयोग ने APSC वन रेंजर परीक्षा 2018 के लिए परीक्षा तिथि घोषित कर दी हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे असम लोक सेवा आयोग की वेब साईट के माध्यम से परीक्षा कार्यक्रम की जांच कर सकते हैं, परीक्षा 24 फरवरी 2019 से आयोजित की जानी है.
असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) फॉरेस्ट रेंजर परीक्षा 2018 के लिए एडमिट कार्ड 14 फरवरी 2019 से असम लोक सेवा आयोग (APSC) की आधिकारिक वेबसाइट यानी http://apsc.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है.
असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने पर्यावरण और वन विभाग के अंतर्गत असम वन सेवा में फॉरेस्ट रेंजरों के 50 पदों के लिए अधिसूचना अप्रैल 2018 में जारी की थी. जो उम्मीदवार एग्रीकल्चर / बॉटनी / केमिस्ट्री / कंप्यूटर एप्लीकेशन / कंप्यूटर साइंस / इंजीनियरिंग (एग्रीकल्चर / केमिस्ट्री / सिविल / कंप्यूटर / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल) / इन्वाइरन्मेन्टल / फॉरेस्ट्री / जियोलॉजी / हॉर्टिकल्चर / मैथ / साइंस या इंजीनियरिंग में स्नातक / फिजिक्स / स्टेटिस्टिक्स / वेटरनरी साइंस / जूलॉजी या समकक्ष योग्य हैं, ने इन पदों के लिए आवेदन किया है.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 24 फरवरी से 17 मार्च 2019 तक आयोजित की जानी है. APSC फ़ॉरेस्ट रेंजर परीक्षा 2018 के लिए एडमिट कार्ड 14 फरवरी 2019 से इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
APSC फ़ॉरेस्ट रेंजर परीक्षा 2018; एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation