आज के समय निकलने वाली कई सरकारी नौकरियों के बावजूद भी उम्मीदवारों को बैंक जॉब्स की अत्यधिक तलाश रहती है. पिछले साल की तरह ही, बैंक भर्ती ने इस वर्ष भी देश भर में कई पदों के लिए वेकेंसी निकाली है जिनके लिए विभिन्न योग्यता प्राप्त उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
बैंक भर्ती 2017-18 ने इस वर्ष बड़ी संख्या में जॉब्स नोटिफिकेशंस जारी करने के साथ ही अपना एक विशेष मुकाम बना लिया है. IBPS, SBI, RBI और कुछ अन्य प्रतिष्ठित बैंक इस साल के शुरू से ही विभिन्न पदों के लिए वेकेंसी निकाल रहे हैं और यह सिलसिला अभी भी जारी है. आगामी वर्ष के लिए आगामी बैंक भर्ती की भी पुरजोर तैयारी चल रही है और जैसे कि हम जानते ही हैं कि आने वाले वर्षों में आवेदकों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जायेगी.
गणना के अनुसार, वर्ष 2017-18 के लिए लगभग 1300+ बैंक जॉब्स के लिए इच्छुक उम्मीदवार अभी भी बिना किसी अड़चन के आवेदन कर सकते हैं. देश के विभिन्न बैंकों में जिन पदों के लिए नौकरी निकलती है, वे विभिन्न क्षेत्रों की विभिन्न आवश्यकताओं के अनुसार भिन्न होती है. हाल ही में, देश के विभिन्न बैंकों में विशेषज्ञ अधिकारी, रिलेशनशिप मैनेजर, रिसर्च पोजीशन, ऑफिस अटेंडेंट, एक्ज़ीक्यूटिव परामर्शदाता और बहुत-सी जॉब प्रोफाइल उपलब्ध हैं.
उक्त प्रत्येक जॉब में पात्रता मानदंड का एक निर्धारित सेट है जिसमें शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और अनुभव (कुछ मामलों में) शामिल हैं. किसी भी बैंक की नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है. किसी भी बैंक में भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया काफी कठिन है. कई बैंक परीक्षाओं में लिखित परीक्षा के बाद सफल उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाता है. लिखित परीक्षा दो खंडों में विभाजित है- प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. इन दोनों लिखित परीक्षाओं को पास करने के बाद ही कोई भी उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के योग्य होता है.
इसके अलावा, कुछ ऐसे पद हैं जिनके लिए किसी भी परीक्षा की आवश्यकता नहीं होती है और मेरिट सूची के माध्यम से इन पदों पर भर्ती की जाती है. यह किसी भी बैंक में जॉब प्रोफ़ाइल के विशेष कार्य के अनुसार ही तय किया जाता है.
बल्लरी जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में असिस्टेंट सहित अन्य 62 वेकेंसी, करें आवेदन
बैंक ऑफ बड़ौदा में, वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज की 337 वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
526 ऑफिस अटेंडेंट की सरकारी नौकरी RBI में 10वीं पास के लिए, ऑल इंडिया भर्ती
आरबीआई, चेन्नई में पार्ट टाइम मेडिकल कंसल्टेंट पदों के लिए करें आवेदन
आरबीआई को जरुरत है ग्रेड 'बी' पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की, अंतिम तिथि 08 दिसंबर
बैंक ऑफ बड़ौदा में 427 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए 5 दिसंबर 2017 तक करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation