अगर आपके पास किसी भी लैंग्वेज के साथ उसके लिटरेचर की अच्छी जानकारी और समझ है तो आपका उस लैंग्वेज पर पूरा अधिकार हो जाता है. आप उस लैंग्वेज पर अधिकार पूर्वक बातचीत, चर्चा और वाद-विवाद कर सकते हैं. लिटरेचर की अच्छी समझ से आपकी पर्सनैलिटी भी काफी इम्प्रेसिव बनती है और आप अपने करियर गोल्स को हासिल करने में भी सक्षम बन जाते हैं.
अगर आप एक ऐसे स्टूडेंट या पेशेवर हैं जो हिंदी, इंग्लिश या अन्य किसी लैंग्वेज के लिटरेचर को पसंद करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बिलकुल सटीक जानकारी पेश कर रहा है. जी हां! आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए चुनिन्दा फ्री ऑनलाइन लिटरेचर कोर्सेज के बारे में चर्चा कर रहे हैं. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल:
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के फ्री ऑनलाइन लिटरेचर कोर्सेज
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अल गोर और मार्क ज़ुकेरबेर्ग इस यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स रह चुके हैं और आप भी यहां से निम्नलिखित प्रमुख ऑनलाइन लितेरुँतुरे कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट कर सकते हैं.
- सिखीज्म थ्रू इट्स स्क्रिप्चर्स - अवधि 4 सप्ताह
- मास्टरपीसेज ऑफ़ वर्ल्ड लिटरेचर - अवधि 12सप्ताह
- एन्शियेंट मास्टरपीसेज ऑफ़ वर्ल्ड लिटरेचर - अवधि 6 सप्ताह
- मॉडर्न मास्टरपीसेज ऑफ़ वर्ल्ड लिटरेचर - अवधि 8 सप्ताह
- शेक्सपियर’स हैमलेट: दी घोस्ट - अवधि 3 सप्ताह
- शेक्सपियर’स लाइफ एंड वर्क - अवधि 4 सप्ताह
- शेक्सपियर’स ऑथेलो: दी मूर - अवधि 3 सप्ताह
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन लिटरेचर कोर्सेज
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए कई सूटेबल ऑनलाइन लिटरेचर कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्ध हैं. इन कोर्सेज का कंटेंट दुनिया की सुप्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज़ द्वारा तैयार किया गया है. यहां से कोई कोर्स पूरा करने के बाद आप निर्धारित फीस देकर सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकते हैं जो आप अपने रिज्यूम और करियर गोल्स हासिल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. कोर्सेरा के प्रमुख लिटरेचर कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- मॉडर्न अमेरिकन पोएट्री - यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलेनॉइस
- राइटिंग इन दी साइंसेज - स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी
- एज ऑफ़ कैथेड्रल्स - येल यूनिवर्सिटी
- कंटेम्पररी रशियन लिटरेचर - सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी
- ऑनलाइन गेम्स: लिटरेचर, न्यू मीडिया एंड नैरेटिव - वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी
- दी टालमड: ए मेथोडोलॉजिकल इंट्रोडक्शन - नार्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
- राइटिंग इन दी साइंसेज - स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी
एलिसन के फ्री ऑनलाइन इंग्लिश लिटरेचर कोर्सेज
एलिसन पर आपके लिए उपलब्ध ये फ्री ऑनलाइन इंग्लिश लिटरेचर कोर्सेज पूरे करने के बाद आप इंग्लिश लिटरेचर के विभिन्न आस्पेक्ट्स को अच्छी तरह समझ सकेंगे और इंग्लिश लिटरेचर पर चर्चा करने के साथ ही आप इसका प्रॉपर एनालिसिस करने में भी सक्षम हो जायेंगे. एलिसन पर आपके लिए इंग्लिश लिटरेचर के प्रमुख 4 कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- इंग्लिश लिटरेचर एनालिसिस
- शेक्सपियर - हिज़ लाइफ एंड वर्क
- इंट्रोडक्शन टू इंग्लिश ग्रामर - टेंसेस एंड सेंटेंस स्ट्रक्चर
- इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर - डिप्लोमा
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन लिटरेचर कोर्सेज
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म एड्क्स पर उपलब्ध ये फ्री ऑनलाइन लिटरेचर कोर्सेज करने के बाद स्टूडेंट्स और पेशेवर कुछ भी लिखने में एक्सपर्ट होने के साथ ही इम्प्रेसिव स्पीकर भी बन जायेंगे और अपनी सम्बद्ध लैंग्वेज के एनालिसिस एक्सपर्ट होने के साथ-साथ उस भाषा के निहितार्थ भी अच्छी तरह समझ सकेंगे. आपके लिए एड्क्स के फ्री ऑनलाइन लिटरेचर कोर्सेज निम्नलिखित हैं
- दी डिवाइन कॉमेडी: दांते’स जर्नी टू फ्रीडम
- दी एन्शियेंट ग्रीक हीरो
- ग्लोबल शेक्सपियर: रिक्रिएटिंग दी मर्चेंट ऑफ़ वेनिस
- एडवांस्ड लिटरेचर सर्चिंग इन दी हेल्थ साइंसेज
- इंग्लिश फॉर जर्नलिस्ट्स: पार्ट 1
फ्यूचर लर्न के फ्री ऑनलाइन लिटरेचर कोर्सेज
इस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर आपके लिए ऑस्टेन, शेक्सपियर, वर्ड्सवर्थ, बर्न्स और वाइल्ड जैसे विश्व-प्रसिद्ध राइटर्स के साथ-साथ अन्य कई लिटरेचर कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑनलाइन ज्वाइन कर सकते हैं. ये सभी कोर्सेज कम अवधि के कोर्सेज हैं. ये कोर्सेज करने के बाद आपको लिटरेचर की अच्छी जानकारी हासिल हो सकती है. फ्यूचर लर्न के प्रमुख फ्री ऑनलाइन लिटरेचर कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- जेन ऑस्टेन: माइथ, रियलिटी एंड ग्लोबल सेलेब्रिटी - साउथएम्पटन यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू कोरियन फिलोसोफी - संगक्यूंक्वान यूनिवर्सिटी
- एन इंट्रोडक्शन टू स्क्रीनराइटिंग - ईस्ट एंजलिया यूनिवर्सिटी
- रोबर्ट बर्न्स: पोयम्स, सोंग्स एंड लिगेसी - ग्लासगो यूनिवर्सिटी
- फैरी टेल्स: मानिंग्स, मैसेजेस एंड मॉरल्स - न्यूकैसल यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया
- एक्सप्लोरिंग इंग्लिश: शेक्सपियर - ब्रिटिश कौंसिल
- जापानीज़ कल्चर थ्रू रेयर बुक्स - केलो यूनिवर्सिटी
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
आपकी पर्सनल डेवलपमेंट के लिए ये हैं कुछ शानदार फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
हिंदी भाषा में एक्सपर्ट्स को मिलते हैं देश-विदेश में ये खास करियर ऑप्शन्स
परफेक्ट इंग्लिश: भारत में सूटेबल करियर ऑप्शन के लिए है जरुरी शर्त
Comments
All Comments (0)
Join the conversation