Bihar Board 10th scrutiny form: बिहार बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हो चुका है और अब स्क्रूटिनी आवेदन का इन्तजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. बिहार बोर्ड ने हाई स्कूल के छात्रों के लिए स्क्रूटिनी आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्क्रूटिनी आवेदन करने के इच्छुक छात्र अपना आवेदन biharboard की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र इस परीक्षा में अपने परिणाम और अंकों से संतुष्ट नहीं हैं वे स्क्रूटिनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड ने लगभग 16.37 लाख छात्रों के लिए 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 31 मार्च, 2023 को घोषित किया है. बोर्ड ने स्क्रूटिनी के साथ ही कम्पार्टमेंट के लिए भी आवेदन आज से आमंत्रित किये हैं.
बिहार बोर्ड ने 31 मार्च, 2023 को BSEB कक्षा 10वीं के परिणाम 2023 जारी किए थे। वे सभी छात्र जो 10वीं की राज्य बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड आवेदन करने वाले छात्रों की कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन करेगा और संशोधित अंक जारी करेगा।
Bihar Board 10th scrutiny form: क्या देना होगा स्क्रूटिनी आवेदन के लिए शुल्क ?
स्क्रूटनी आवेदन करने के लिए छात्रों को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर अपना रोल कोड, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा साथ ही आवेदन के लिए उन्हें प्रति विषय 70 रुपये के शुल्क का भी भुगतान करना होगा.
Bihar Board 10th scrutiny form: कैसे करें आवेदन ?
स्टेप-1: बीएसईबी की ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप-2 : बीएसईबी 10वीं स्क्रूटनी फॉर्म लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप-3 : नये रजिस्ट्रेशन पैनल के तहत, परीक्षा और जिले का चयन करें।
स्टेप-4 : आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और 'रजिस्टर' करें।
स्टेप-5 : एप्लिकेशन आईडी का उपयोग करके लॉगइन करें।
स्टेप-6 : स्क्रूटनी के लिए विषय चुनें या प्रत्येक विषय के सामने दिए गए बॉक्स पर "शुल्क भुगतान" विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप-7 : क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके शुल्क का भुगतान करें
स्टेप-8 : स्क्रूटनी आवेदन पत्र जमा करें
स्टेप-9: भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंट आउट डाउनलोड कर लें
Bihar Board 10th Exam :
उल्लेखनीय है कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक किया गया था। परीक्षा सभी कोरोना गाइडलाइनों का पालन किया गया था. परीक्षा को दो पालियों में आयोजित किया गया था पहली सुबह 9.30 से लेकर 12.45 तक और दूसरी दोपहर 1.45 से लेकर शाम पांच बजे तक आयोजित की गई थी।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation