बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2018: रसायन विज्ञान का प्रश्न पत्र

Jan 21, 2019, 13:02 IST

यहाँ आप पढ़ेंगे बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान 2018 का प्रश्न पत्र. बिहार बोर्ड परीक्षा पैटर्न में किए बदलावों के बारे में व महत्वपूर्ण प्रश्नों को जानने के लिए पूरा प्रश्न पत्र जरूर पढ़ें.

Bihar Board Class 12 Chemistry Question Paper
Bihar Board Class 12 Chemistry Question Paper

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं विज्ञान के छात्र वर्ष 2019 में होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी को आसान व असरदार बनाने के लिए इस लेख में दिया रसायन विज्ञान का प्रश्न पत्र जरूर पढ़ें. यह प्रश्न पत्र वर्ष 2018 में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस्तेमाल किया गया था. इस प्रश्न पत्र से छात्रों को बोर्ड परीक्षा में फॉलो होने वाले लेटेस्ट पैटर्न का पता चलेगा और साथ ही महत्वपूर्ण प्रश्नों की भी जानकारी मिलेगी.

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान प्रश्न पत्र 2018 के पैटर्न में हुआ ये बड़ा बदलाव  

परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव के तहत वर्ष 2018 रसायन विज्ञान के प्रश्न पत्र में 50 फीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप पूछे गए.

  • खंड – अ में केवल ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे गए और प्रत्येक प्रश्न 1-1 नंबर के लिए था. इस प्रकार 70 अंक के पेपर में 35 अंक ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों के लिए निर्धारित किये गए.
  • सभी ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों के जवाब छात्रों ने ओएमआर शीट में सही वृत्त को भरकर दिए.
  • इसके अलावा खंड – ब में 2 और 5 नंबर के प्रश्न पूछे गए.  

यहाँ दिए बिहार बोर्ड कक्षा 12 रसायन विज्ञान प्रश्न पत्र से आपको नवीनतम पैटर्न व महत्वपूर्ण प्रश्नों का अंदाज़ा लगेगा जिससे साल 2019 में होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए आप अभी से एक उचित रणनीति तैयार कर सकेंगे.

इस लेख में हम BSEB Class 12 Chemistry Question Paper 2018 का सम्पूर्ण हल भी उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे विद्यार्थियों के लिए आने वाली बोर्ड परीक्षा कि तैयारी करना आसान व् प्रभावी हो सकेगा.

नीचे आप पढ़ेंगे बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान का प्रश्न पत्र:

bihar board class 12

बिहार बोर्ड: कक्षा 12 - रसायन विज्ञान विषय का एग्ज़ाम पैटर्न

bseb class 12

bseb chemistry question paper

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2019 के लिए मॉडल पेपर

bihar board question papers

chemistry question paper

class 12 chemistry question paper

bseb class 12 chemistry

बिहार बोर्ड: कक्षा 12- रसायन विज्ञान के लिए मॉडल पेपर

inter mediate question papers

bseb chemistry paper

class 12 bihar board

बिहार बोर्ड परीक्षा 2018: कक्षा 12 - गणित विषय का साल्व्ड प्रश्न पत्र

bihar board question paper 2018

bihar board chemistry

यहाँ खण्ड- अ समाप्त होता है. इसके बाद खंड- ब में सभी प्रश्न नॉन-ऑब्जेक्टिव टाइप (गैर-वस्तुनिष्ठ प्रश्न) होंगे.

bihar board class 12 chemistry

bseb class 12

प्रश्न संख्या 16 से 18 तक सभी दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक तैय किए गए हैं.

bihar board inter mediate

class 12 chemistry

jagranjosh के सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स द्वारा बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान प्रश्न पत्र 2018 के लिए विस्तृत व् उपयुक्त उत्तर तैयार किये गये हैं. सभी उत्तर उनके भार विभाजन के अनुसार लिखे गये हैं. विद्यार्थियों के लिए इन उत्तरों को समझना व् याद करना काफी आसान होगा.

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान प्रश्न पत्र 2018 का सम्पूर्ण हल निचे दिए लिंक से Download करें:

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान साल्व्ड प्रश्न पत्र 2018

छात्रों को पुराने बोर्ड प्रश्न पत्र क्यों पढ़ने चाहिए?

बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक पाने के लिए स्मार्ट तरीके से तैयारी करना बेहद ज़रूरी है जिसके लिए पहला कदम प्रश्न पत्र के पैटर्न को समझना है. परीक्षा से पहले सिलेबस पूरा करने का तनाव छात्रों के रिजल्ट को खराब कर सकता है. ऐसे में प्रश्न पत्र के पैटर्न को समझने के बाद छात्र पूरे सिलेबस को कवर करने की चिंता न करके कोर्स को पैटर्न के लिहाज से ही दोहराना चाहिए. इससे समय तो बचता ही है, साथ ही तनाव भी कम रहता है. पैटर्न को समझने के लिए सबसे बेहतर तरीका है पिछले सालों के प्रश्न पत्रों को देखना. इस आप जान सकते हैं कि किस सेक्शन में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे और इनके लिए कितने अंक तय होंगे. साथ ही आप यह भी पता लगा सकते हैं कि बोर्ड परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं.

Gurmeet Kaur
Gurmeet Kaur

Assistant Manager

Gurmeet Kaur is an Education Industry Professional with 10 years of experience in teaching and creating digital content. She is a Science graduate and has a PG diploma in Computer Applications. At jagranjosh.com, she creates content on Science and Mathematics for school students. She creates explainer and analytical articles aimed at providing academic guidance to students. She can be reached at gurmeet.kaur@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News