BPSC 51 सहायक भर्ती 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को बिहार लोक सेवा आयोग ने फिर से शुरू कर दिया है. अब उम्मीदवार इन पदों के लिए 21 नवंबर 2018 से 05 दिसंबर 2018 तक आवेदन कर पाएंगे.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 05 दिसंबर 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद पर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन जमा करने की प्रक्रिया आरम्भ होने की तिथि: 21 नवंबर 2018
• ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि: 05 दिसंबर 2018
• ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 08 दिसंबर 2018
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2018
पद रिक्ति विवरण:
• असिस्टेंट: 51 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री पास होना चाहिए.
आयु सीमा - 21 से 37 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट)
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा.
लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी अर्थात प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा. जो प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे वे मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार 05 दिसंबर 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार भविष्य के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं.
BPSC 51 सहायक भर्ती 2018 नई तिथि नोटिस
---
दिसंबर 2018 की महत्वपूर्ण सरकारी नौकरियां
- उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षक भर्ती: 69000 रिक्तियां - अंतिम तिथि: 20 दिसंबर 2018
- नॉर्थ सेंट्रल रेलवे - 703 अपरेंटिस पद - अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2018
- DRDO CVRDE - 127 अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि: 15 दिनों के भीतर
- साप्ताहिक रोजगार समाचार (01 दिसंबर से 07 दिसंबर 2018)
- AFCAT 2019: एयरफोर्स में कमीशंड ऑफिसर भर्ती - अंतिम तिथि: 30 दिसंबर 2018
- AMC - 199 सहायक सब इंस्पेक्टर एवं सहायक टेक्निकल सुपरवाइजर - अंतिम तिथि: 12 दिसंबर 2018
- एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN) - 230 अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि: 28 दिसंबर 2018
- पशुपालन विभाग, आंध्र प्रदेश - 256 वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन पद - अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2018
- कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), दिल्ली - 96 जूनियर इंजीनियर पद - अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2018
- उत्तर प्रदेश पुलिस - 54987 जेल वार्डर, फायरमैन एवं कॉन्सटेबल - अंतिम तिथि- 28 दिसंबर 2018
- भारतीय सेना भर्ती रैली 2018: जानें दिसंबर में कहां-कहां हो रही है रैली, योग्यता व चयन प्रक्रिया
- HP हाईकोर्ट - 80 क्लर्क, जजमेंट राइटर और अन्य - अंतिम तिथि: 21 दिसंबर 2018
- जिला स्वास्थ्य समिति, रायगढ़ - 94 स्टाफ नर्स, एएनएम एवं अन्य पद - अंतिम तिथि- 15 दिसंबर 2018
- सेंटर फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट - 87 कंसल्टेंट, अकाउंटेंट और अन्य - अंतिम तिथि: 12 दिसंबर 2018
- बिहार विकास मिशन - 156 फाइनेंस मैनेजर, एक्सपर्ट एवं अन्य - अंतिम तिथि- 21 दिसंबर 2018
- गुजरात एसएसएसबी - 433 एसआई - अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2018
- एयर फोर्स स्कूल भर्ती - टीचर पद - अंतिम तिथि: 11 दिसंबर 2018
- पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, बिहार - 70 असिस्टेंट इंजीनियर - अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2018
- एअर इंडिया (AASL) - 62 क्रू कंट्रोलर, ट्रेनी पायलट एवं अन्य - अंतिम तिथि- 21 दिसंबर 2018
- हासन जिला - 61 विलेज अकाउंटेंट - अंतिम तिथि- 20 दिसंबर 2018
- कर्नाटक पीएससी - 700 टीचर और हेड मास्टर - अंतिम तिथि: 22 दिसंबर 2018
- दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा - 147 रिक्तियां - आवेदन 12 दिसंबर तक
- AAICLAS - 372 सिक्योरिटी स्क्रीनर - अंतिम तिथि- 15 दिसंबर 2018
- नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज - 230 स्टाफ नर्स, स्टेनो सहित अन्य - अंतिम तिथि: 07 दिसंबर 2018
- उत्तर मध्य रेलवे - 446 अप्रेंटिस - तिथि- 17 दिसंबर 2018
- IIT दिल्ली - 103 सीनियर लेबोरेटरी पद - अंतिम तिथि- 10 दिसंबर 2018
- NIT, वारंगल - 140 टीचिंग व नॉन-टीचिंग पद - अंतिम तिथि- 5 दिसंबर 2018
- इलाहाबाद हाई कोर्ट में 3495 वेकेंसी, 6वीं से लेकर स्नातक के लिए सरकारी नौकरी - अंतिम तिथि- 26 दिसंबर 2018
- नेवल डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम - 275 अपरेंटिस पद - अंतिम तिथि: 05 दिसंबर 2018
- आंध्र प्रदेश पुलिस भर्ती- 2723 कांस्टेबल, वार्डर और फायरमैन - अंतिम तिथि: 07 दिसंबर 2018
- ओडिशा SSC भर्ती - 833 लेक्चरर पद - अंतिम तिथि: 11 दिसंबर 2018
- NIT, वारंगल - 140 टीचिंग व नॉन-टीचिंग पद - अंतिम तिथि: 5 दिसंबर 2018
- झारखंड न्यायिक सेवा परीक्षा 2018 - 107 सिविल जज (जूनियर डिवीजन) पद - अंतिम तिथि- 24 दिसंबर 2018
Comments
All Comments (0)
Join the conversation