Bihar 10th Admit Card 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार बिहार मेट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से या इस पेज पर दिए गए लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बिहार बोर्ड 10वीं की सैद्धांतिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक जबकि प्रायोगिक परीक्षा 21 से 23 जनवरी आयोजित होनी है.
उम्मीदवार ध्यान दें प्रायोगिक और सैद्धांतिक परीक्षा के लिए एक की एडमिट कार्ड प्रयोग किया जाएगा इसलिए अपने एडमिट कार्ड को लिखित परीक्षा और परिणाम जारी होने तक सुरक्षित रखें.
राज्य के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को अपनी लॉग इन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे और इन पर विद्यालय की मुहर और हस्ताक्षर करने के बाद परीक्षार्थियों को देना होगा. बिहार 10वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 में 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 1525 से अधिक सेंटर बनाए जा रहे है. साथ ही नकल रोकने के लिए भी बोर्ड की तरफ से कड़ी व्यवस्था की गई है.
Bihar 10th Admit Card 2025 डाउनलोड लिंक
BSEB एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्कूलों को आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.
- "Bihar Board 10th या 12th Admit Card 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- स्कूल कोड और पासवर्ड दर्ज करें
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद Qएडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा
- परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम 20-30 मिनट पहले पहुंचें ताकि किसी प्रकार की देरी से बचा जा सके।
- प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले वितरित किए जाएंगे
- परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है।
- उम्मीदवारों को अपनी स्टेशनरी सामग्री खुद ले जानी होगी ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation