बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं विज्ञान रिवीजन नोट्स: अम्ल, क्षारक एवं लवण
रिवीजन नोट्स परीक्षा से कुछ समय पहले विद्यार्थियों का बहुमूल्य समय बचाने में सहायता करते हैं. इसलिए हम इस लेख में विद्यार्थियों के लिए बिहार बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान के अध्याय ‘अम्ल, क्षारक एवं लवण’ के रिवीजन नोट्स उपलब्ध करवा रहें हैं.

बिहार बोर्ड कक्षा 10 रसायन विज्ञान: अम्ल, क्षारक एवं लवण अध्याय में आपको इन रसायनों के गुण, पहचान व संबंधित रासायनिक अभिक्रियाओं के बारे में बताया गया है. साथ ही आप विभिन्न सूचकों (indicators) के बारे में भी पढ़ते हैं.
यहाँ हम अम्ल, क्षारक एवं लवण अध्याय के लिए रिवीजन नोट्स उपलब्ध करा रहे हैं जिनकी मदद से छात्र सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स का अभ्यास आसानी से कर सकेंगे. परीक्षा के समय ये रिवीजन नोट्स की मदद से कम समय में तथा प्रभावशाली तरीके से तैयारी करने में काफी मददगार साबित होंगे.
यहाँ दिए रिवीजन नोट्स की मदद से आपको विशाल सिलेबस को संक्षिप्त रूप देने तथा महत्वपूर्ण चीज़ों को एक साथ संग्रहित रूप में पढ़ने में मदद मिलेगी.
यहाँ दिए रिवीजन नोट्स Bihar State Council of Education Research & Training (SCERT) द्वारा कक्षा 10 के छात्रों के लिए तैयार किए गए हैं.
बिहार बोर्ड कक्षा 10 रसायन विज्ञान: अम्ल, क्षारक एवं लवण अध्याय के लिए रिवीजन नोट्स में बताए गए मुख्य टॉपिक्स हैं:
- अम्ल, क्षारक एवं लवण की परिभाषा
- सूचक की परिभाषा
- क्षार की परिभाषा
- अम्ल, क्षारक के मुख्य स्रोत
- अम्ल, क्षारक के गुण व संबंधित रासायनिक अभिक्रियाएँ
- लवण और इसके प्रकार
नीचे आप पढेंगे कक्षा 10 रसायन विज्ञान रिवीजन नोट्स, अध्याय- अम्ल, क्षारक एवं लवण:
बिहार बोर्ड कक्षा 10 रसायन विज्ञान रिवीजन नोट्स: रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
बिहार राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस
बिहार बोर्ड के बारे में (About Bihar Board)
Bihar Board Exam 2019: कक्षा 10 विज्ञान प्रश्न पत्र
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड: कक्षा 10वीं एग्जाम पैटर्न